Home पूजा-पाठ ✍ शिवलिंग पर पड़ने वाली किरणों से समय का निर्धारण होता था

✍ शिवलिंग पर पड़ने वाली किरणों से समय का निर्धारण होता था

मंदिर में सूर्यदेव की बलुआ पत्थर से बनी दुर्लभ प्रतिमा मंदिर की दीवार पर अभी भी लगी हुई है।

बिलासपुर। शहर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर मां महामाया की नगरी रतनपुर में ऐतिहासिक कृष्णार्जुनी तालाब के पास स्थित है सूर्रेश्वर महादेव का मंदिर। इसे अत्यंत प्राचीन मंदिर माना जाता है। मान्यता है कि शिवलिंग पर पड़ने वाली किरणों से समय का निर्धारण होता था। शिवलिंग पर सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्यदेव की किरणें पड़ती है। सावन और शिवरात्रि में यहां पूरे समय भक्तों की भीड़ जुटती है।

मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में शिवभक्त राजारत्न देव ने करवाया था। कलचुरी कालीन छत्तीसगढ़ की राजधानी रतनपुर में मंदिर को वेधशाला और ज्योतिषी विज्ञानं के केंद्र के रूप में भी उपयोग किया जाता था। शिवलिंग पर पड़ने वाली सूर्य की किरणों से ही समय का निर्धारण कर ज्योतिष पंचांग का निर्माण किया जाता था। मंदिर में सूर्यदेव की बलुआ पत्थर से बनी दुर्लभ प्रतिमा मंदिर की दीवार पर अभी भी लगी हुई है। साथ ही खंडित अवस्था में शिलालेख भी हैं

सोमवार को सावन का पहला दिन और पहला सावन सोमवार है। कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ कम ही रहेगी। वहीं शिवालयों में अभिषेक पूजन करने के लिए मास्क अनिवार्य होगा। इसके बिना मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा और तीन से अधिक की संख्या में भक्तों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। शिव भक्त सिर्फ अभिषेक पूजन कर सकेंगे। पर वे प्रसाद चढ़ा नहीं सकेंगे और न ही मंदिर से उन्हें किसी भी प्रकार का प्रसाद मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here