रवि शर्मा सोनहत….
सोनहत: क्षेत्र के दो भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस बीते शाम 7 बजे गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के आव्हान पर बेरोजगारी भत्ता वादा खिलाफी को लेकर वर्तमान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाना था
धारा 144 लागू होने की वजह से घर के बाहर सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं का सोसल मीडिया में पुतला दहन का पोस्ट वायरल होते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई और दो कार्यकर्ता रमेश तिवारी,मनोज साहू को गिरफ्तार कर लिया
जिन पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई इधर कार्यकर्ताओ की गिरफ्तारी के खबर सुनते ही भाजपा युवा मोर्चा व जिले के कई दिग्गज नेताओं का थाना में जमावड़ा शुरू हो गया
और अपने कार्यकर्त्ताओ को छोड़ने की मांग करने लगे थाने के सामने सैकड़ो कार्यकर्ताओ की भीड़ जमा हो गई देर रात 1 बजे तक हंगामा चलता रहा जिले के उच्च पुलिस अधिकारी व भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जयसवाल,प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दीपक पटेल,पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले के बीच सोनहत थाने लगभग दो घंटे तक चली बैठक के बाद दोनो कार्यकर्ताओं को मुचलके पर छोड़ दिया गया
कृष्णबिहारी जयसवाल जिला अध्यक्ष भाजपा-
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हमारे सिर्फ तीन कार्यकर्ता पुतला दहन कर रहे थे लेकिन सत्ताधारी पार्टी के दबाव में प्रशासन हमारे कार्यकर्ताओं को बेवजह निशाना बना रही है विधायक विनय जयसवाल जब सौ से भी अधिक कार्यकर्ताओं के साथ जीएम ऑफिस की तालाबंदी करते हैं, बैकुंठपुर विधायक तीस लोगों के साथ अमृतधारा में पिकनिक करती हैं तो उनपर कोई कार्यवाही नहीं होती हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पंद्रह साल हमारी भी सरकार रही लेकिन हमने कभी प्रशासन पर दबाव की राजनीति नहीं की।
दीपक पटेल प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष- इस घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं हमारे कार्यकर्ता नियमों का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जो कि लोकतंत्र में विपक्ष का अधिकार है और प्रशासनिक दबाव डालकर इस तरह हमारा अधिकार नहीं छीना जा सकता और कोरिया जिले का इतिहास ऐसा नहीं रहा है खैर अब बात निकली है तो दूर तलक जायेगी।
धीरेन्द्र कुमार सीएसपी- जिले में सोलह अगस्त तक धारा 144 लागू होने के कारण राजनीतिक विरोध प्रदर्शन की कार्यपालिक दंडाधिकारी से अनुमति नहीं लेने पर भाजयुमो के दो कार्यकर्ताओं पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है।