Home मौसम ✍ मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश से यलो अलर्ट...

✍ मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश से यलो अलर्ट जारी किया…….

मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

183
0

रायपुर : सक्रिय मानसून के साथ दो द्रोणिका के चलते सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की तो कहीं बूंदाबादी हुई। छत्तीसगढ़ में अब तक 266.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। रायपुर में दोपहर बाद शाम को रिमझिम फुहारों की झड़ी शुरू हुई तो रातभर चलती रही है। इससे लोगों को दोपहर तक उमस से परेशान लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश से उत्तर मध्य महाराष्ट्र तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक विंडशियर जोन 15 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर स्थित है। इससे अगले दो दिन प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़नेने की संभावना है।

दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। गरज चमक के साथ प्रदेश में भारी वर्षा होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। 30 जून को बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग तथा ऐसे लगे जिलों में भारी बारिश प्रबल संभावना है।

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून से अब तक 266.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

राज्य के विभिन्न जिलों में आज सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 0.7 मिमी, सूरजपुर में 6.7 मिमी, बलरामपुर 6.4 मिमी, जशपुर में 5.4 मिमी, कोरिया में 2.8 मिमी, रायपुर में 6.9 मिमी, बलौदाबाजार में 15.9 मिमी, गरियाबंद में 10.6 मिमी, महासमुन्द में 9.3 मिमी, धमतरी में 0.9 मिमी, बिलासपुर में 8.2 मिमी, मुंगेली में 8.7 मिमी, रायगढ़ में 8.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 8.5 मिमी और कोरबा में 13.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

इसी प्रकार गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 9.6 मिमी, दुर्ग में 11.9 मिमी, कबीरधाम में 5.8 मिमी, राजनांदगांव में 2.1 मिमी, बेमेतरा में 15.8 मिमी, बस्तर में 1.2 मिमी और सुकमा में 7.6 मिमी, औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here