रवि शर्मा सोनहत…….
सोनहत- विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत कुशहा में अस्थाई बोरी बंधान निर्माण कार्य में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है यहां स्वीकृति 30 मीटर के हुई थी लेकिन सरपंच सचिव व रोजगार सहायक ने घपला करते हुए सिर्फ 10 मीटर के नाले में बोरी बंधान निर्माण करा दिया जब हमारे द्वारा रोजगार सहायक से इस बारे में पूछा गया तो रोजगार सहायक शेषमणि ने कहा की स्थल का चयन गलत हुआ है मैं भी मानता हूं की बोरी बंधान 30 मीटर नहीं हुआ है इसी तरह पूछने पर की खाली सीमेंट की बोरियां आप कहां से लाते हैं तो जवाब मिला की पंचायत में जो निर्माण कार्य होते हैं उनके लिए जो सीमेंट आता है उन्हीं खाली बोरियों से बोरी बंधान कराते हैं बिल लगाने के संबंध में रोजगार सहायक ने अनभिज्ञता जाहिर की जबकि हकीकत यह है की रोजगार सहायक और सचिव मिलीभगत करके ₹5 प्रति बोरी के हिसाब से हजारों के बिल भंजाते हैं।