Home छत्तीसगढ़ ✍ गौठान में अधिक से अधिक संख्या में पशुओं को लाने दिये...

✍ गौठान में अधिक से अधिक संख्या में पशुओं को लाने दिये निर्देश……

कार्यपालन अभियंता को निर्देष दिये।

434
0

जिला जनसम्पर्क कार्यालय बैकुण्ठपुर कोरिया
छत्तीसगढ़ शासन
समाचार

बरदर गौठान का कलेक्टर ने किया अवलोकन

कोरिया  27 जून 2020/ कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिले के विकासखंड खडगवां स्थित बरदर गौठान का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने गौठान में अधिक से अधिक संख्या में पशुओं को लाने तथा गौठान परिसर के अन्दर किनारों में नेपियर घास लगाने व फलदार पौधों का रोपण कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बरदर में बरदर जलाशय से होने वाले कृशि सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता व बरदर क्षेत्र में कृषकों से ली जाने वाली रबी फसल की जानकारी जल संसाधन और कृषि विभाग के अधिकारियों से ली तथा किसानों का समूह बनाकर खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने एवं पर्याप्त मात्रा में रबी फसल के उत्पादन में वृध्दि करने के निर्देष दिये। इसी तरह उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी का अवलोकन कर डाक्टरों के रेसीडेंसियल क्वाटर के लिए इस्टीमेट बनाने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता को निर्देष दिये।
कलेक्टर श्री रौठार ने ग्राम पंचायत खडगवां में धान उपार्जन संग्रहण केंद्र में चबूतरा निर्माण कार्य का अवलोकन कर गुणवत्ता पूर्ण व निर्धारित समय में पूरे करने के निर्देष दिये। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत मानक अनुसार बोर्ड टाईल्स लगाने कहा। जनपद पंचायत के पास स्थित सरपंच सदन को उपयोग करने व जनपद पंचायत से लगे हुए कैंटीन को हटाकर अन्य स्थान पर षिफ्ट करने के निर्देष दिये। जनपद पंचायत के सामने दोनो दिषाओं में बाउंड्रीवाल एवं प्लांटेषन का कार्य 14वां वित्त व मनरेगा से करने, जर्जर प्रसाधन के स्थान पर सुलभ शौचालय बनाने और तहसील एवं जनपद कार्यालय में काम से आये लोगों के लिए कुछ देर तक विश्राम करने के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करने के लिए संबंधितों को निर्देषित किये। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, एसडीएम खडगवां श्री पी व्ही खेस, तहसीलदार खडगवां श्री अषोक सिंह, जनपद पंचायत खडगवां के सीईओ श्री अग्निहोत्री सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here