अंबिकापुर : उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग इलाके में पिछले दो दिनों से चक्रीय चक्रवात और द्रोणिका का असर बना हुआ है। इससे आसमान में बादल छा रहे हैं और कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। मंगलवार सुबह से शहर सहित आसपास के इलाकों में घने बादल छाए रहे और कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है।
इधर मानसून की सक्रियता से उम्मीद है कि सरगुजा में 15 जून तक अच्छी बारिश शुरू हो जाएगी। यह इस साल किसानों के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर है। पिछले तीन-चार सालों से जून के महीने में कई बार बारिश नहीं होने से किसान धान की नर्सरी करने से पिछड़ जाते थे जिससे खरीफ़ की खेती पिछड़ जाती थी जिसका असर धान के उत्पादन पर पड़ता है।
इस बार मौसम अनुकूल होने के संकेत मिल रहे जिससे किसानों में उत्साह है। मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि अभी फिलहाल मानसून की सक्रियता केरल तक ही सीमित है और सरगुजा इलाके में इसके 15 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है। अभी प्री मानसून बारिश के संकेत भी नहीं मिले हैं दो-तीन दिनों में प्री मानसून बारिश भी इलाके में शुरू हो जाएगी।
दुर्ग भिलाई का मौसम सुबह 9.30 बजे के आसपास बदल गया l आसमान पर बादल छाने के साथ ही भिलाई में बारिश हो रही है l दुर्ग व आसपास के क्षेत्रो में भी आसमान पर बादल छाने के साथ ही ठंडी हवाएं चल रही हैं।
मंगलवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हैं। कुछ देर पहले से शहर में तेज बारिश हो रही है। गरज-चमक के साथ आसपास के इलाके में भी झमाझम पानी गिर रहा है। तापमान कम होने से गर्मी से राहत मिली। मौसम खुशनुमा बना हुआ है। आज नौतपा का आखिरी दिन है।