Home छत्तीसगढ़ ✍ खराब ट्रांसफार्मर के कारण सिंचाई के अभाव में सुख रहे हजारों...

✍ खराब ट्रांसफार्मर के कारण सिंचाई के अभाव में सुख रहे हजारों पौधे…….

बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हुई तो निश्चित ही तैयार हो रहे पौधे मर जाएंगे

रवि शर्मा सोनहत..

सोनहत- विकासखंड मुख्यालय सोनहत में वन विभाग की स्थाई रोपड़ी के नाम से नर्सरी है जहां लाखों पौधे तैयार किये जाते है और फिर उन्हें सभी क्षेत्रों में भेजा जाता यहां यह काम हमेशा चलता रहता हूं जिसके लिए मनरेगा, विभागीय मद तथा अन्य समिति मद से काम चलता रहता है लेकिन पिछले छह सात दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली व्यवस्था नर्सरी में नहीं पहुंच रही है जिससे सिंचाई की बड़ी समस्या आन खड़ी हुई है वन विभाग के कर्मचारी श्री राजेश यादव ने बताया हमारे द्वारा विभाग के उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया है साथ ही साथ विद्युत विभाग के कर्मचारियों को रोज फोन के माध्यम से सूचना दी जाती है कि बिजली नहीं होने के कारण सिंचाई के अभाव में हजारों पौधे सूख रहे हैं लेकिन विद्युत विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है अगर तत्काल बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हुई तो निश्चित ही तैयार हो रहे पौधे मर जाएंगे इससे उच्चाधिकारियोंको भारी क्षति उठानी पड़ेगी बिजली विभाग का रवैया पूरे क्षेत्र में इसी तरह बना हुआ है कभी दिन दिन भर लाइट नहीं रहती तो कभी रात में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है इसका एक कारण यह भी है कि अगर क्षेत्र में कहीं भी बिजली गुल होती है तो विभाग के कर्मचारियों द्वारा समूचे क्षेत्र की लाइट काट दी जाती है और घंटों यही आलम रहता है ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो हमारे द्वारा विद्युत विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here