रवि शर्मा सोनहत..
✍ सोनहत- पार्क परिक्षेत्र अधिकारी रामगढ़ लॉक डाउन में अपने घर अंबिकापुर सरकारी वाहन से अक्सर आते जाते हैं आज भी यह अपनी ड्यूटी छोड़कर सरकारी वाहन से अपने घर अंबिकापुर गए हैं विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये रेंजर साहब के लिए आम बात है लॉक डाउन उनके लिए मायने नहीं रखता इसी तरह रेंजर साहब के द्वारा कई निर्माण कार्यों में भी जमकर घोटाला किया गया है जिसका एक उदाहरण उत्तर रामगढ़ सर्किल के कारी माटी में बना नवीन तालाब है जोकि जनवरी-फरवरी के बीच बनाया गया था और बेमौसम बारिश में ही बह गया जिसकी लागत लगभग 12 लाख रुपए है जिसे अभी फिर से मरम्मत कराया गया है कार्य को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह इसमें जमकर घोटाला हुआ है यही नहीं ऐसे और भी सात आठ तालाब उनके द्वारा सिर्फ 2 से 3 दिन जेसीबी से खुदाई कर तलाब बना दिया जाता है और ऐसे तलाब लगभग डेढ़ से दो लाख में तैयार हो जाते हैं लेकिन हर तालाब की लागत लगभग 10 लाख से ऊपर होती है कारी माटी में बने तालाब के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि बघवार जाने वाले रास्ते पर तालाब खोद दिया गया है जिससे ग्रामीणों का भगवान आना जाना बंद हो गया है इस संबंध में जब वशिष्ठ संवाददाता द्वारा रेंजर साहब का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो पता चला कि साहब को सरकारी वाहन से अपने घर अंबिकापुर गए हैं क्या सरकार इन्हें अपने निजी उपयोग के लिए गाड़ी उपलब्ध कराती है और उसमें डीजल में सरकारी होता है अगर इन सब की फर्जीवाड़ा की जाए तो बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है लेकिन जांच नहीं होगी क्योंकि बीट गार्ड से लेकर ऊपर के अधिकारी तक इस फर्जीवाड़े में शामिल है