Home समस्या ठेकेदार है या आतंकवादी….

ठेकेदार है या आतंकवादी….

टीम को प्रकरण में संलिप्त अत्यंत महत्वपूर्ण अरोपी निशांत कुमार जैन पिता सुरेश जैन उम्र 41 वर्ष निवासी सिद्धशिखर विस्तार एपार्टमेेंट रिंग रोड 2 शांति नगर बिलासपुर को गिरफ्तार करने में एस.आई. टीम को सफलता प्राप्त हुई है

जिला कांकेर

जिला कांकेर के थाना सिंकसोड़ क्षेत्रांतर्गत दिनांक 24.03.2020 नक्सलियों को जूता, रूपये, वर्दी का कपड़ा वायरलेश बांकी टांकी सेट बिजली का तार आदि भारी मात्रा में पहूंचाने वाले पर मामला दर्ज प्रकरण में आरोपियो की पता साजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित विशेष अनुसाधन टीम को प्रकरण में संलिप्त अत्यंत महत्वपूर्ण अरोपी निशांत कुमार जैन पिता सुरेश जैन उम्र 41 वर्ष निवासी सिद्धशिखर विस्तार एपार्टमेेंट रिंग रोड 2 शांति नगर बिलासपुर को गिरफ्तार करने में एस.आई. टीम को सफलता प्राप्त हुई है जिला कांकेर के अंदरूणी क्षेत्र कोयलीबेड़ा, आमाबेड़ा, सिकसोड़ , रावघाट, तड़ौकी पीएमजेएसवाय रोड में वह लगे कम्पनी लेण्डमार्क इंजीनियर बिलासपुर के मालिक निशांत जैन एवं रेण्डमार्क राॅयल इंजीनियर राजनांदगांव के मालिक वरूण जैन द्वारा जिला कांकेर के अंदरूणी क्षेत्रों में रोड निर्माण का कार्य का ठेका लेकर अपने अधिनस्थ अजय जैन कोमल वर्मा तापस पालित द्वारा सीधे तौर पर रोड निर्माण के नाम पर नक्सलियों को वर्दी का कपड़ा वायरलेस का सेट दवाई बिजली तार रूपये एवं अन्य सामग्री राजनांदगांव एवं अन्य शहरो से खरीदकर लाकर मुकेष सलाम एवं राजेन्द्र सलाम के माध्यम से विगत 02-03 वर्षो से दिया जा रहा था जिसमें आरोपी निशांत जैन के द्वारा सक्रिय रूप से नक्सलियों को सहयोग के रूप में अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा के नक्सलियों को लगातार राशन सामग्री स्टेशनरी सामग्री एवं नक्सलियों के उपरोक्त शहरी नेटवर्क के माध्यम से खरीदकर नक्सली वर्दी, कपड़ा जूता, वायर पालिथिन एवं रूपयो को अपने कम्पनी के अधिनस्थ लोगों के माध्यम से नक्सलियों के पास ले जाकर पहूंचाने का कार्य किया जा रहा था जिससे नक्सलियों द्वारा लेण्डमार्क इंजीनियर बिलासपुर एवं रेण्डमार्क रायल इंजीनियर राजनांदगांव के निर्माण कार्य में कोई घटना एवं बाधा उत्पन्न नही किया जा रहा था इसके कारण उक्त कम्पनी द्वारा नई नई रोड ठेका में लिया जा रहा था इस प्रकार से आरोपी निशांत जैन के द्वारा अपने अधिनस्थ लोगो के माध्यम से लगातार नक्सलियों को रूपये पैसा आर्थिक सहयोग किया जा रहा था प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज के श्री पी. सुन्दरराज उपनिरीक्षक महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर श्री संजीव शूक्ला मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एम.आर. आहिरे के दिशा निर्देश पर उपरोक्त प्रकरण की अग्रिम विवेचना आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पतासाजी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री किर्तन राठौर के नेतृत्व में 06 सदस्य एसआई की विशेष अनुशाधन टीम की गठन किया गया है जिसमें उक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, जगदीश उईके, निरीक्षक डी.एस. देहारी मोरध्वज देशमुख, अजय साहू, सत्यम साहू, अमित, पदमशाली , लकेश सोरी, बिनोद नेताम जिनके द्वारा लगातार प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही तत्परता से की जा रही है उक्त प्रकरण में अब तक नक्सलियों के शहरी नेटवर्किंग में काम करने एवं मदद पहूंचाने वाले तथा घटना में सम्मिलित अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार करने में एसआई टीम को सफलता प्राप्त हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here