Home भष्टाचार कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चैनल को गलत जानकारी दे रहे है…

कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चैनल को गलत जानकारी दे रहे है…

पूर्व में कार्यपालन अधिकारी संजय राय जब सोनहत में जनपद सी.ओ. थे उनके द्वारा मनरेगा के माध्यम से कुआं एवं रोड़ों के मनरेगा के माध्यम से कार्य कराया गया था जिसमें संतोष साहू वर्ष 2014 से 2016 तक जनपद में आॅपरेटर था जो कि बेलिया का निवासी था जिसके द्वारा अपने इस्ट मित्रों के खाता में आॅनलाईन पैसा डाला गया था

बैकुण्ठपुर

जिला कोरिया विकासखण्ड सोनहत के जनपद सी.ओ. के द्वारा शासकीय न्यूज चैनल को पैसे के बल पर गलत बयान बाजी कर रहे है जो कि पूर्व में कार्यपालन अधिकारी संजय राय जब सोनहत में जनपद सी.ओ. थे उनके द्वारा मनरेगा के माध्यम से कुआं एवं रोड़ों के मनरेगा के माध्यम से कार्य कराया गया था जिसमें संतोष साहू वर्ष 2014 से 2016 तक जनपद में आॅपरेटर था जो कि बेलिया का निवासी था जिसके द्वारा अपने इस्ट मित्रों के खाता में आॅनलाईन पैसा डाला गया था जिसका फर्जी कार्य को देखते हुए पद हटाया गया था इसकी जाॅच की जाये तो बड़े बड़े अधिकारी भी लपेटे में आ सकते है जिसको पूर्व में वशिष्ठ टाईम्स में प्रकाशित किया गया था पैसे के बल पर एवं नेताओं के दबाव में जाॅच प्रभावित कर दी गई। उस समय ना तो राजेश सेंगर एवं कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र राजवाड़े भी नही थे उनके कार्यकाल में कोई कार्य नही हुआ उनके आये हुए 5-6 माह हुआ है जिसको पूर्व काम को पैसे के बल पर झूठा बयान बाजी किया जा रहा है शासन के चैनल के व्यक्ति को अपने मर्यादा के अनुसार कार्य करना चाहिए क्योकि रायपुर में जो अधिकारी बैठे हुए है वह क्षेत्रवाद का उपयोग करते हुए ऐसा कार्य हो रहा है कोरिया कलेक्टर जो एक शासकीय चैनल में जो बयान दिया जा रहा कि कुआं बावली मेरे द्वारा बनाया गया है जिसकी जानकारी गलत ढ़ंग से दिया गया है इसकी जानकारी जन जन की आवाज में वाट्सअप में पड़ा हुआ है जिसको पढ़ा गया जो राष्ट्रीय स्तर के चैनल का वाट्सअप में देखा गया जो कि एक अशोभनीय लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here