जिला कोरिया
विकासखण्ड खड़गंवा के सी.ओ. अग्निहोत्री एवं कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा जानकार सूत्रों से मालूम पड़ा की खड़गंवा पंचायतों में सी.ओ. द्वारा सभी सचिवों से वसूली अभियान जारी है सचिव व सरपंच पैसा नही देते तो उनको घूमाया जाता एवं कार्यो में कमी निकाली जाती है और जहां तक की उनको घूमते हुए देखा गया है जानकार बताते है कि पूर्व में सी.ओ. अग्निहोत्री जिला सूरजपुर में भी रहे थे उनका कार्यकलाप वहा के लोग बताते है कि उनको मात्र पैसा के अलावा कोई कार्य से मतलब नही है जिस जगह के जन्म भूमि है वहा के व्यक्ति की विचारधारा छ.ग. को लूटने का विचारधारा है इसी प्रकार कार्यक्रम अधिकारी जो मनरेगा का कारोबार में हेराफेरी एवं सहायक रोजगार के माध्यम से किस ढ़ंग से हाजरी एवं उसके खाते में किस ढ़ंक से ट्रांसफर किया जाता है और किस प्रकार कार्यक्रम अधिकारी के पास पैसा आता है। कार्यक्रम अधिकारी और सी.ओ. के बात करने का संस्कार अधिकारी लायक नही है। कोरिया कलेक्टर इनकी जाॅचकर सच्चाई को समाज के समक्ष लाया जाये।