बड़वानी
हॉस्पिटल निरीक्षण पूर्व गृहमंत्री पंहुचे शासकीय अस्पताल राजपुर विधायक निधि से 15 लाख 45 हजार की सामग्री की वितरित लॉक डाउन के 04 चरण में नजर आये पूर्व गृहमंत्री से मजदूरों की मौत और उनकी परेशानियो में खुद के नदारद होने को लेकर बात की तो बोले सरकार को लिखा है पत्र
बड़वानी- प्रदेश में लॉक डाउन के बाद चौथे चरण में नजर आये प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन आज शासकीय अस्पताल राजपुर पंहुचे जन्हा अस्पताल का निरीक्षण कर अंजड़,ठीकरी और राजपुर में मेडिकल स्टाफ को करीब 15 लाख 45 हजार के मेडिकल किट का वितरण विधायक निधि से किया पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन से जब मजदूरों की मौत और परेशानियो के बिच खुद के नदारद होने के सवाल पर बाला बच्चन ने कहा की उन्होंने मजदूरों की समस्याओ को लेकर वाट्सएप किया है पत्र भी लिखा है बच्चन ने कहा के आज भी कई मजदुर महारास्ट्र,गुजरात और तेलंगाना में फसें है जिसको लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है लेकिन सरकार ने ध्यान नही दिया बाला बच्चन ने खुद के नदारद रहने को टालते हुवे कहा के ऐसे समय में सरकार को काम करना चाहिए मजदूरों की व्यवस्था करना चाहिए हमारे संज्ञान में जो भी आया हे उनके लिए हमने काम किया