Home प्रशासन प्रशासन और यातायात पुलिस ने शहर में किया भ्रमण, बिना मास्क के...

प्रशासन और यातायात पुलिस ने शहर में किया भ्रमण, बिना मास्क के निकलने लोग, प्रशासन ने लगाया का जुर्माना। पुलिस और प्रशासन ने दिखाई सख्ती…….

बुधवार लाक डाउन के चौथे चरण मे बिना मास्क के निकलने लोग, और यातायात पुलिस ने शहर में किया भ्रमण, बिना मास्क के निकलने लोग, प्रशासन ने लगाया का जुर्माना।

दतिया
———————————––—
पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ और कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशन में बुधवार लाक डाउन के चौथे चरण मे बिना मास्क के निकलने लोग, और यातायात पुलिस ने शहर में किया भ्रमण, बिना मास्क के निकलने लोग, प्रशासन ने लगाया का जुर्माना।बाईको पर तीन लोग बैठ कर निकल रहे लोगों पर की चालानी कार्रवाई और चेकिंग अभियान, दुकान संचालकों को समझाइश दी गई की भीड़ भाड़ ना करें और बीच रोड पर सब्जी के ठेले ना खड़े करें।जिससे यातायात प्रभावित ना हो। यातायात नियमों का भी पालन करें। वाहनों को पार्क में ही खड़े करें ।सोशल डिस्टेंस का पालन करें। बेवजह निकलने वाले लोगों को दी जा रही समझाईश बेवजह घर से बाहर न निकले।तहसीलदार के निर्देश मे बिना मास्क के निकलने बाले लोगों पर लगाया जुर्माना, सब्जी बेचने वालो को भी हिदायत हाथठेले के बीच ने दूरी बनायें रखें किसी को भी फल एवं सब्जियों को हाँथ न लगाने दे सोशल डिस्टेंस का भी शक्ति के साथ पालन करें एवं लोगों से भी करने को कहें,नगर पालिका अधिकारी,पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को मास्क लगाने की समझाइश दी एवं शहर वासियों से अपील की के बिना अतिआवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें, लॉकडाउन के नियमों का पालन करें एवं प्रशासन का सहयोग करें,चेकिंग अभियान में तहसीलदार नीतीश भार्गव, नायब तहसीलदार राधा बल्लभ धाकड़, यातायात प्रभारी सूबेदार होतम सिंह बघेल, यातायात सूबेदार नईम खान नगरपालिका अधिकारी और कर्मचारी,पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here