Home घटना नरसिंहपुर से जहां एक दलित के साथ जबरदस्त मारपीट…….

नरसिंहपुर से जहां एक दलित के साथ जबरदस्त मारपीट…….

पुलिस का सहारा न डॉक्टरों का तड़पते युवक को प्राथमिक उपचार के नाम पर जबलपुर रिफर कर दिया गया

नरसिंहपुर

बड़ी खबर आ रही है बंधक सहित लूट की बारदात के बाद भी नहीं दर्ज हुई एफ आई आर ,दलित को न मिला पुलिस का सहारा न डॉक्टरों का तड़पते युवक को प्राथमिक उपचार के नाम पर जबलपुर रिफर कर दिया गया कांग्रेसी नेता के भतीजों ने बेरहमी से दलित की कि पटाई लेकिन कांग्रेसी नेता के रसूख के चलते पुलिस प्रशासन कर रहा था अनदेखी

जी हां पूरा मामला है नरसिंहपुर का जहां विगत 9 मई मैं दबंग और रसूखदार कांग्रेस नेता के परिजनों ने अपने दलित सुपरवाइजर को बंधक बनाकर की मारपीट बेहोशी की हालत में पर्स-चालीस हजार-सोने की चेन सहित अंगूठी भी लूट ली ,सुबह जब पत्नी को पता चला कि पति के साथ मारपीट हुई तो आनन फानन में वो जिला अस्पताल पहुँची जहां पति की खराब हालत देख पुलिस के पास पहुंची जहाँ पुलिस वाले ने यह कह कर टाल दिया कि अभी आठ बजे हैं नो बजे आना पीड़ित की स्थिति बिगड़ते देख महिला अपने कराहते पति को जबलपुर ईलाज हेतू ले गई ,पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन में उसकी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की ना ही कोई कार्यवाही की यहां तक कि उसे शासकीय अस्पताल से निजी अस्पताल जबलपुर भेजा गया
उक्त घटना के बाद पीड़ित ने आज पूर्व राज्यमंत्री-विधायक जालम सिंह से बात कर अपनी आपबीती सुनाई जिस पर तत्काल एक्शन में आए पूर्व राज्य मंत्री जालमसिंह नरसिंहपुर पहुंचे पीड़ित से मुलाकात की और थाने में पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच कर तत्काल दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही

बाइट : पीड़ित संजय पासवान

वही मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व राज्यमंत्री- विधायक जालमसिंह ने पुलिस की कार्यवाही पर असंतोष जताते हुए मजबूरी में थाने आने की बात करते हुए बताया कि नरसिंहपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत के परिजनों ने अपने रसूख का बेजा इस्तेमाल करते हुए दलित के साथ अत्याचार किया जो असहनीय पीड़ा दायक हैं कांग्रेस नेता नरेंद्र राजपूत ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने दी 8दिनों बाद मेरे संज्ञान में जब मामला आया तब पुलिस अधिकारियों से बात हुई मेरी उपस्थिति में एफ आई आर दर्ज कराई गई उक्त घटना क्रम से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

बाइट : जालम सिंह, विधायक

वहीं पीड़ित एवं उनके परिजनों ने कांग्रेस नेता उनके भतीजों पर गंभीर आरोप लगाएं , पीड़ित से मारपीट कर उसे बंधक बनाया गया उसके 40 हजार नगद सोने की चेन सोने की अंगूठी लूट ली , पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
बाईट :- संजय पासवान पीड़ित दलित
बाईट : पूजा पासवान पीड़ित की पत्नी

पुलिस की कार्यप्रणाली पर जब मीडिया ने सवाल किया तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले पर संज्ञान लेने की बात कहीं और आनन फानन में पीड़ित का मेडिकल करा बयान के आधार पर मामला दर्ज कराया उक्त मामले में आज कार्यवाही की गई
मामलें की जांच कर दोषियों एवं लापरवाह अधिकारियों पर भी कार्यवाही करने की बात कहीं

बाइट : राजेश तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

इस मामले पर नरेंद्र राजपूत से मीडिया ने चर्चा की तो उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि यह राजनीतिक द्वेष का मामला है हमारे घर के बच्चों में ऐसे संस्कार नहीं कि वह कहीं मारपीट करें वही राजपूत ने कहा मीडिया प्रशासन सब जान रहा है कौन किसके कहने पर क्या कर रहा है।

बाइट : नरेंद्र राजपुत, ब्लाक कांग्रेस नेता आरोपी के चाचा

इस तरह नरसिंहपुर में भाजपा कांग्रेस आमने-सामने और पुलिस संदेह के घेरे में है आज मामला दर्ज होनें के बाद देखना होगा क्या होंगी पुलिस अग्रिम कार्यवाही दलित पीड़ित के आरोपियों को सलाख़ों के पीछे करने में सक्रियता दिखायेगी या टालमटोल ,न्याय के लिए भटकता फिरेगा पीड़ित दलित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here