सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अगलासरई में गरीबो का हक चट कर ढेकार मार रहे कथित ठेकेदार जरूरत मंद ग्रामीणों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण लगभग दो साल से अधर में अटका हुआ है पूरे ग्राम पंचायत में 50 से भी ज्यादा आवास अधूरे पड़े है जिसकी वजह है पूर्व में रहे आवास मित्र ग्रामीणों ने आवास मित्र पर आरोप लगाते हुए बताया कि आवास मित्र के द्वारा आवास निर्माण में मरेरियल सप्लाई के नाम पर राशि ले ली गई मगर आज तक मटेरियल नही दिया गया जिससे इस गांव के 50 से भी ज्यादा आवास अधूरे है हितग्राहियों द्वारा मटेरियल मांगने पर गोल मोल बाते बना कर बच रहे आवास मित्र आप को बता दे कि आवास मित्र के इस करतूत से गांव के हर वर्ग के लोग सिकार हुए है बड़ी मात्रा में आवास मित्र ने राशि का गबन किया है जब स्वराज एक्सप्रेस ने पूरे मामले को अनुविभागीय अधिकारी के संज्ञान में लाया तो एसडीएम ने जल्द ही जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही है अब देखने वाली बात होगी कि कब तक गरीबो का हक उन्हें पूर्ण रूप से मिल सकेगा
सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अकलासरई में आवास निर्माण लगभग दो साल से अधर में….
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण लगभग दो साल से अधर में अटका हुआ है