कोरिया– जिले में आर.टी.आई कार्यकर्ता (बताने वाले) से कोरिया जिला त्रस्त हो चुका हैं। कोरिया जिला में ऐसे-ऐसे लोग गिनती के 30-40 लोग है जिनका सूचना के अधिकार का व्यापार बन चुका है। जिले भर में जिनके पास खाने का ठिकाना नहीं था, आज कोरिया जिले में बस व कार मालिक बन चुकें है। कुछ लोग तो दो-धारी चाकु चलाते है जैसे कुछ लोग अपने आप को मिडिया एवं आर.टी.आई कार्यकरता बताते है।
इसी प्रकार मनेन्द्रगढ़ के निवासी रामशंकर गुप्ता के कार्यकलापों से आम जनता त्रस्त थी। पुलिस द्वारा प्रयास लगाया जा रहा हैं कि प्रमोद मेडिकोज स्टोर प्रोपाईटर पर संदेह किया गया हैं उनके सिर में गंभीर चोटों के साथ एक हांथ में फ्रैक्चर, और दुसरे हाथ की दो उंगलियों का फ्रेक्चर होना सामने आया है। हालात चिंताजनक और गंभीर होने के कारण उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया हैै। कोरिया प्रशासन के इर्द-गीर्द ऐसे दलाल घुमते हुए नजर आते हैं क्योंकि समाचार में चापलूसी भरा समाचार प्रशासन को पसन्द आता हैं। कोरिया प्रशासन ने ऐसे दलालांे पर ध्यान नहीं दिया तो ऐसी घटनायें आए दिन होती रहेंगी।
रामशंकर गुप्ता के उपर अज्ञात द्वारा हमला……
कुछ लोग तो दो-धारी चाकु चलाते है जैसे कुछ लोग अपने आप को मिडिया एवं आर.टी.आई कार्यकरता बताते है।