Home कोरिया एक थोक व्यापारी के यहां पुलिस द्वारा छापा मारा गया…….

एक थोक व्यापारी के यहां पुलिस द्वारा छापा मारा गया…….

सोंचने वाली बात है जब व्यापारी का कोई ऐसा मामला नही था, तो थाने कैसे बुलाया गया

बैकुण्ठपुर- जिला मुख्यालय में राजश्री बेचने के सबंध में पुलिस द्वारा व्यापारी को थाने ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने में मुंशी से जानकारी मांगी गई तो बताया गया कि ऐसा कोई मामला दर्ज नही हुआ है और न ही कोई जप्ती बनाया गया है। सोंचने वाली बात है जब व्यापारी का कोई ऐसा मामला नही था, तो थाने कैसे बुलाया गया ? सुत्रों के द्वारा मालुम पडा कि पैसे के बल पर पुरा मामला रफा-दफा कर दिया गया। कुछ सुत्रों के द्वारा ज्ञात हुआ कि 240 वाला राजश्री 300 में बेचा जा रहा है। 20रू. वाला गुडाखू 100-150 रू. में बेचा जा रहा है जो कि सरकार द्वारा तम्बाकू , गुटखा, बीडी, सिगरेट आदि पर प्रतिबंध है तो व्यापारियों द्वारा गोपनियता से तम्बाकू से सबंधित सभी सामान ऊंचे रेट पर बेचा जा रहा है जिसमें खाद्य अधिकारी के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है, ऐसा क्यूं..? या तो प्रशासन संलिप्त है या नजरअंदाज। जबकि थोक व्यापारियों के यहां तम्बाकू से सबंधित पदार्थ गोदामों में भरे हुए हैं। सोंचने वाली बात है जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक बैठे हुए है फिर भी अधिकारी का भय नही है। पुलिस अधीक्षक ध्यान दें कि व्यापारी को कैसे थाने ले जाया गया और कैसे छोडा गया, यह जांच का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here