वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र नरसिंहपुर
न्यूज़ 30-04-2020
बैठक में कलेक्टर एवं एसपी ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम के लिए संपूर्ण जिले में संदिग्ध एवं बाहर से आए व्यक्तियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए जिले में प्रशासन द्वारा तैयार किए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने क्वारेंटाइन सेंटर में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत सीईओ को दिए।
बैठक में उन्होंने कहा कि जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जाए। क्वारेंटाइन सेंटर को नियमित रूप से सेनेटाइज एवं साफ-सफाई हो। क्वारेंटाइन सेंटर में मास्क, साबुन एवं सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाए। उन्होंने संबंधित एसडीएम, एसडीओपी व जनपद पंचायत सीईओ से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि क्वारेंटाइन सेंटर में आने वाले व्यक्तियों की संख्या के अनुरूप बेड एवं प्रसाधन की सुविधा हो। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि क्वारेंटाइन सेंटर शहर के बाहर स्थापित किये जायें। क्वारेंटाइन सेंटर में आने वाले व्यक्तियों की मॉनीटरिंग करने के लिए एक टीम गठित की जाए। यह टीम क्वारेंटाइन सेंटर में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की सम्पूर्ण जानकारी निर्धारित पंजी में दर्ज की जाये। होम क्वारेंटाइन किए जाने वाले व्यक्तियों के घर का सर्वे का कार्य बेरीफाई किया जाये। उनके घर में पर्याप्त जगह हो, जहां उनके परिवार के सदस्य को क्वारेंटाइन किया जा सके।
जिले के चेक पोस्ट पर ई- पास से आने वाले व्यक्तियों के आने का कारण पता किया जाये। ऐसे व्यक्ति जो बगैर अनुमति कोरोना संक्रमण हॉटस्पॉट से आ रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाये। इसके लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम गठित किया जाये। इस कंट्रोल रूम में अनुमति लेकर आने वाले लोगों की सभी लोगों की जानकारी हो। कंट्रोल रूम से इन व्यक्तियों की जानकारी दूरभाष पर ली जाए।