Home छत्तीसगढ़ मां महामाया मंदिर के पट बंद आज से ज्योतिकलश भी नहीं होंगे...

मां महामाया मंदिर के पट बंद आज से ज्योतिकलश भी नहीं होंगे प्रज्जवलित

रतनपुर मां महामाया मंदिर के दर्शन पर भी लग सकती है रोक

645
0

बिलासपुर । कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर के पट शुक्रवार से आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। ऐसे में नवरात्रि पर न भक्तों को मां के दर्शन हो पाएंगे और न ही यहां ज्योतिकलश प्रज्जवलित किए जाएंगे।

नईदुनिया ने 19 मार्च के अंक में ‘रतनपुर मां महामाया मंदिर के दर्शन पर भी लग सकती है रोक’ शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसमें मंदिर ट्रस्ट के आशीष सिंह व मैनेजिंग ट्रस्ट के सुनील सोंथालिया के हवाले से बताया गया था कि देश के बड़े मंदिरों के निर्णय के आधार पर यहां पर भी उचित निर्णय लिया जाएगा। साथ ही प्रशासनिक आदेश का भी पालन किया जाएगा।

बुधवार को ही देश के कई मंदिरों के पट बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में मां महामाया मंदिर को भी बंद करने के निर्णय पर भी मुहर लगना तय हो गया था। वहीं गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी हो गया। लिहाजा शुक्रवार से मंदिर के पट बंद करने का यह आदेश जारी किया गया। मैनेजिंग ट्रस्टी सोंथालिया का कहना है कि प्रशासन के आगामी आदेश तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। इसके बाद जैसा आदेश जारी होगा, उसी के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा।

मंदिर में नवरात्रि पर प्रतीकात्मक रूप से एक दीप ही प्रज्जवलित किया जाएगा। वहीं पूजन के लिए पुजारी व सेवादार ही प्रवेश कर सकेंगे। बीते सालों में यहां 30 हजार तक ज्योतिकलश प्रज्जवलित किए जाते थे और हजारों की संख्या में श्रद्घालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here