प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा करने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि उनके जीवनकाल में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा, यह उनके लिए सबसे बड़ी खुशी है.
आज तक से बातचीत में 88 वर्षीय कल्याण सिंह ने कहा, ‘मुझे बेहद खुशी है कि मेरे जीते जी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. जिस तरह 15 सदस्यीय ट्रस्ट में एक दलित व्यक्ति को जगह देने की घोषणा अमित शाह ने की है उसी तरह ओबीसी समाज से भी एक व्यक्ति को शामिल किया जाए.’
कल्याण सिंह के मुताबिक 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी विध्वंस की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और सीबीआई कोर्ट में उनके खिलाफ मामला भी चल रहा है.
उन्होंने उम्मीद जताई है की राम नवमी या और किसी शुभ दिन से मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. राम मंदिर का निर्माण वीएचपी द्वारा बनाए मॉडल के अनुसार हो या उसमें कोई परिवर्तन हो इसका फैसला उनके मुताबिक ट्रस्ट के सदस्यों को करना चाहिए.
राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारत सरकार को 9 फरवरी तक ट्रस्ट बनाने की बात कही गई थी. भारत सरकार की तरफ से राम जन्मभूमि के लिए ट्रस्ट बना दिया गया है. इस ट्रस्ट में विश्व हिंदू परिषद के पुराने कार्यकर्ता और राम मंदिर के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले कामेश्वर चौपाल को भी रखा गया है.
कामेश्वर चौपाल ने आजतक से बात करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए जो ट्रस्ट बना है उसमें उनका नाम होना सौभाग्य की बात है. इस ट्रस्ट में कई क्षेत्र के काफी वरिष्ठ लोगों को रखा गया है. कामेश्वर चौपाल ने बताया कि राम मंदिर बनाने को लेकर कई साल से लड़ाई चल रही थी. आज जब राम मंदिर बनाने के सारे रास्ते खुल गए हैं तो इसका सारा श्रेय देश के सभी जनता, सरकार और सुप्रीम कोर्ट को जाता है
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य शंकराचार्य वासुदेवाचार्य महाराज ने कहा कि पूरे देश की जनता को इसके लिए बधाई. उन्होंने कहा, ‘मैं केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मंदिर को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला लिया. मंदिर निर्माण जल्द शुरू होगा. मेरी कोशिश होगी कि महावीर जयंती और हिंदू नव वर्ष के आसपास किसी दिन शुभ मुहूर्त में मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जाए.’
शंकराचार्य ने कहा, ‘मंदिर निर्माण के लिए जो मॉडल विश्व हिंदू परिषद ने सामने रखा उससे किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. जो पत्थर अयोध्या में रखे गए हैं और जो तराशे जा रहे हैं, उन्हीं पत्थरों का इस्तेमाल भी होगा.’
उन्होंने, ‘राम जन्मभूमि ट्रस्ट के पास 8 करोड़ से ज्यादा पैसे आए थे जिसमें से अधिकांश पैसा पत्थरों लाने और तराशने में खर्च हुआ. अभी भी एक करोड़ से ज्यादा की रकम राम जन्मभूमि न्यास के पास है, वह ट्रस्ट के पास आ जाएगा. सरकार ने बहुत सोच समझकर ट्रस्ट के नामों का चयन किया है. मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी तरह का कोई विवाद होगा या कोई नाराजगी होगी. जल्द ही भव्य मंदिर आकार लेगा.’
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनाए जाने वाले राम मंदिर ट्रस्ट में अयोध्या से निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास और राजा अयोध्या बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का नाम शामिल है. राजा अयोध्या को कमिश्नर आवास पर बुलाकर उनसे ट्रस्ट की जिम्मेदारियों से जुड़े एफिडेविट पर हस्ताक्षर कराए गए.
वहीं, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास ने कहा कि राम जी के लिए जो कुछ हुआ अच्छा हुआ. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही निर्मोही अखाड़े का नाम शामिल करने के लिए कहा था और वह हो गया. वहीं राजा अयोध्या बिमलेंद्र मोहन का नाम शामिल करने को लेकर भी उन्होंने खुशी जताई.
दिनेंद्र दास महंत ने कहा, ‘राम जी ने जो किया, ठीक ही किया. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से भारत में सद्भावना और प्रेम बना रहा. राजा अयोध्या को ट्रस्टी बनाया जाना उनके लिए सौभाग्य की बात है.’
राम मंदिर ट्रस्ट का सदस्य बनाए जाने पर स्वामी परमानन्द महराज ने कहा कि राम मंदिर बनने के फैसले से खुशी है. जिन शिलाओं में पूजन हुआ, वह भी उसमें लगेंगी, जो पत्थर खरीदे गए, तरासे गए वह भी उनमें लगेंगे. ढांचा भी पहले से तय मुताबिक ही रहेगा. उसमें कोई परिवर्तन स्वीकार नहीं है. हालांकि, मंदिर को और ऊंचा किया जा सकता है. उसमें सोना लगा सकते हैं. उन्होंने ट्रस्ट में दलित के होने पर खुशी जताई है और समर्थन किया है.
राम मंदिर ट्रस्ट का सदस्य बनाए जाने पर स्वामी परमानन्द महराज ने कहा कि राम मंदिर बनने के फैसले से खुशी है. जिन शिलाओं में पूजन हुआ, वह भी उसमें लगेंगी, जो पत्थर खरीदे गए, तरासे गए वह भी उनमें लगेंगे. ढांचा भी पहले से तय मुताबिक ही रहेगा. उसमें कोई परिवर्तन स्वीकार नहीं है. हालांकि, मंदिर को और ऊंचा किया जा सकता है. उसमें सोना लगा सकते हैं. उन्होंने ट्रस्ट में दलित के होने पर खुशी जताई है और समर्थन किया है.