Home छत्तीसगढ़ सुस्त ग्राहकी देखकर व्यापारी भी प्याज मंगाने से कर रहे तौबा…..

सुस्त ग्राहकी देखकर व्यापारी भी प्याज मंगाने से कर रहे तौबा…..

रायपुर। कीमतें बढ़ने के कारण प्याज की ग्राहकी में आई सुस्ती को देखते हुए इन दिनों प्याज कारोबारी भी प्याज मंगाने से तौबा करने लगे हैं।

228
0

रायपुर। कीमतें बढ़ने के कारण प्याज की ग्राहकी में आई सुस्ती को देखते हुए इन दिनों प्याज कारोबारी भी प्याज मंगाने से तौबा करने लगे हैं। अब तक आवक कमजोर होने के बाद भी रोजाना आ रही सात गाड़ियां प्याज भी सोमवार को चार गाड़ियों में सिमट गई है। आवक कमजोर होने के साथ ही प्याज की खपत भी कम हो गई है। प्याज थोक में सोमवार को 65 रुपये किलो तक और चिल्हर में 80 से 100 रुपये किलो ही बिक रहा है।

कारोबारियों का कहना है कि इसकी कीमत में किसी भी प्रकार से गिरावट की संभावना नजर नहीं आ रही है। ऊपरी मार्केट से ही कीमतों में बढ़ोतरी है। प्याज के साथ ही आलू की कीमतों में भी तेजी बनी हुई है और चिल्हर में यह 25 से 30 रुपये किलो ही बिक रहा है। कारोबारियों के अनुसार भी यह पहला मौका है, जब ग्राहकी इतनी कम होने के बाद प्याज की कीमत सस्ती नहीं हो रही है।

लहसुन की कीमतों में भी किसी भी प्रकार से कमी नहीं आ रही है। चिल्हर मार्केट में यह 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। कारोबारियों का कहना है कि लहसुन की आवक में भी काफी कमी आ गई है। कीमतों में इसका प्रभाव ही देखा जा रहा है। इसकी कीमतों में भी किसी प्रकार से कमी की संभावना नहीं है। इसके अलावा आलू सहित कुछ अन्य सब्जिोयों की कीमत भी उफान पर है। ऐसे में सब्जी व्यापारियों का भी मानना है कि जब तक प्याज की नई फसल नहीं आ जाती, कीमत में राहत मिलने की उम्मीद कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here