Home प्रशासन कोरिया जिले में एक ही व्यक्ति द्वारा पुलिस अधीक्षक की शिकायत की...

कोरिया जिले में एक ही व्यक्ति द्वारा पुलिस अधीक्षक की शिकायत की जाती है….

293
0

जिला कोरिया. बैकुण्ठपुर में आपसी विवाद को लेकर पुलिस पर आरोप लगाने वाला व्यक्ति जिसको बाबू मिस्त्री के नाम से जाना जाता है। जितने भी पुलिस अधीक्षक आये हैं उनकी शिकायत वह क्रमवार रायपुर एवं उच्च न्यायालय तक करता है सोचने वाली बात यह है कि कोई जमीनी विवाद हो या पैसे का विवाद हो ऐसे कुछ अनावश्यक विवाद को लेकर वह शिकायत करता है। कोरिया जिले के ईमानदार व निश्पक्ष पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र मोहन सिंह जो हर दुःखी व्यक्ति को न्याय दिलाने में सक्षम माने जाते हैं। आई.पी.एस. बैच के नये अधिकारी पर अपने हित में अरोप लगाना अनावश्यक है। जनता जानना चाहती है कि बाबू मिस्त्री के लिए एक ऐसा अलग से आई.पी.एस. अधिकारी कहां से नियुक्त करें जो कि खाली बाबू मिस्त्री के स्वार्थ में ही काम करता हो। बाबू मिस्त्री एक पढ़े-लिखे आई.पी.एस. अधिकारी के ऊपर अनावश्यक आरोप लगाता रहता है। उसको चाहिये कि अपने समाज में अपने ही विचार को रखकर वह निपटारा कराए। अनावश्यक किसी भी अधिकारी के ऊपर आरोप लगाना उचित नहीं है कोरिया जिले के समाज का अनहित ना हो। सरकार एक ही व्यक्ति के लिए नया अधिकारी तो नहीं बना सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here