जिला कोरिया के नए पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह जो कि आई.पी.एस. अधिकारी हैं एवं जो जनता से सीधे रूबरू हैं। कोई भी उनके पास सीधे शिकायत लेकर आता है तो वे उनकी समस्याओं को सुनते हैं और जैसे नायक एक फिल्म थी जिसमें नायक के रोल में अनिल कपूर हर व्यक्ति की समस्या को तुरंत हल करने में सक्षम थे ऐसे ही अधिकारी हमारे कोरिया जिले को सौभाग्य से मिले हैं। पुलिस अधीक्षक को दो नम्बर के काम करने वाले या झूठ बोलने वाले लोग बिलकुल पसंद नहीं हैं जो व्यक्ति सच्चाई के साथ अपना दुःख या समस्या उनके पास लेकर आता है तो पुलिस अधीक्षक उन समस्याओं को चुटकियों में हल कर देते हैं। कोरिया जिले में पदस्थ होते ही वे जिले के हर थाने में निरीक्षण करते रहते हैं और रात में 11-12 बजे तक कोरिया जिले के चैकी-थानों का दौरा करते रहते हैं। जो लोग चापलूसी करते हैं उनसे पुलिस अध्ीाक्षक झुंझला जाते हैं। जैसे कि नायक फिल्म में अनिल कपूर ने अन्याय के विरूद्ध कार्य करके सबकी वाहवाही हांसिल की थी हमारे बैकुण्ठपुर की जनता भी एस.पी. महोदय से ऐसी ही उम्मीद करती है कि बैकुण्ठपुर में नए पुलिस अधीक्षक बाकी एस.पी. से अपनी क्षवि बनाए रखें और उनकी क्षवि बनी रहे।