Home कोरिया इस कार्य के लिए ज्ञानेंद्र तिवारी का किया गया सम्मान…

इस कार्य के लिए ज्ञानेंद्र तिवारी का किया गया सम्मान…

176
0


कोरिया जिला. ज्ञानेंद्र तिवारी का जन्म कोरिया जिले के जनकपुर ब्लाक से हुआ था। उनके पिता रघुवीर तिवारी जो वन विभाग में डिप्टी रेंजर के पद पर थे, जो कि कोरिया जिले के पत्रकारों से भली-भांति परिचित हैं। यह परिवार एक ब्राम्हण समाज में अच्छा व व्यक्तिगत परिवार माना जाता हैं। सुपुत्र ज्ञानेंद्र तिवारी जो ए.बी.पी न्यूज सेे हैं। उनको छत्तीसगढ़ हैड में संवाददाता के पद पर नियुक्त किया गया है एवं इन्हें रायपुर के राज्य उत्सव में सम्मानित भी किया गया। ज्ञानेंद्र तिवारी के कोरिया जिले में आने से जो धन राशि सम्मान में प्राप्त हुई थी, कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए उस सम्मान वाली राशि को उनके द्वारा कोरिया कलेक्टर को समर्पित कर दिया गया। ताकि वह पैसा बच्चों के काम आ सके। आज कोरिया जिले का मान व सम्मान रायपुर के राज्य उत्सव में बढ़ गया है। पत्रकारिता की मर्यादा व शान रखने वाले ऐसे परिवार को कोरिया जिला सत् सत् नमन करता है। वशिष्ठ टाइम्स परिवार इनके कार्यों की उन्नति की कामना करते हैं। अपने चैनल के माध्यम से ये कोरिया जिले में हमेंशा रौशनी फैलाते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here