बिलासपुर। 26 अक्टूबर को हुए 7 ए साइड राज्यस्तरीय फ्लड लाईट फुटबाल टूर्नामेंट का फाईनल बजरंगी क्लब ने वाईएमसीटी को टाईब्रेकर में 2-1 से हराया | मध्यांतर तक बजरंगी 2-1 से आगे थी, लेकिन खेल अंतिम 3 मिनट पहले वाईएमसीटी के कुशाल ने गोलकर 2-2 की बराबरी पर ला दिया | मैच का फैसला रात के 10.30 बजे टाईब्रेकर के माध्यम से बजरंगी क्लब के पक्ष में हुआ | पहला राउंड समाप्त होने के बाद टीमो को दो पुल में बांट दिया गया था, पहला पुल टीम A – पीकेपी भिलाई, वाईएमसीटी बिलासपुर, कटनी | वही दूसरा पुल टीम B – बजरंगी क्लब, डैफोडिल क्लब, बीकेपी भिलाई थी | पहले पुल से वाईएमसीटी व दूसरे पुल से बजरंगी ने टाप स्थान में जगह बनाकर फाईनल मे प्रवेश किया था।
हम आपको बता दे की 7 ए साइड राज्य स्तरीय फ्लड लाईट फुटबॉल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों व प्रदेश के बाहर की 24 टीमो ने भाग लिया था | जिसमे केमरून देश के 2 खिलाड़ियों ने भी पहली बार बिलासपुर की सरजमी पर फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया है| श्री ऐबेना व एनडीजाना | इस फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन युवा ,खेल व सांस्कृतिक मंच व डॉ. मनीष राय, संयोजक ,माई होम बिलासपुर एवं संरक्षक के मार्गदर्शन मे कराया जाता है |
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी संदीप पटेल-बजरंगी क्लब, मैन आॕफ द मैच देबब्रत दास-बजरंगी क्लब, बेस्ट डिफेंस मनीष टंडन- बजरंगी, बेस्ट स्कोरर टी. सांई-वाई एम सी टी रहे | विजेता टीम को 51000 रू नगद, ट्राफी एवं उपविजेता को 25000 रू नगद के साथ ट्राफी व प्रत्येक खिलाड़ी को व्यक्तिगत पुरूस्कार भी दिए गए | फुटबॉल मैच के समापन में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बाजपेयी ,अध्यक्ष, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग ,पूर्व न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर, अध्यक्षता ,प्रो जी डी शर्मा, कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. मनीष राय, संरक्षक, आयोजन समिति, अखिल भारतीय सदस्य, माधव नेत्रालय, नागपुर, श्री डी एस तोमर, उप प्रधान परिचालन प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर, तिलक राज सलूजा ,अध्यक्ष ,प्रेस क्लब बिलासपुर, शेख गफ्फार, पूर्व बीडीए अध्यक्ष व डॉ. ललित माखीजा, विनायक नेत्रालय बिलासपुर थे |
फाईनल का विशेष आकर्षण रहा ,फाईनल मैच के पूर्व बिलासपुर पुलिस प्रशासन एवं (आयोजन समिति + डी एफ ए ) के मध्य सद्धभावना मैच खेला गया | जिसे पुलिस प्रशासन ने 3-1 से जीतकर दर्शको का मन भी जीत लिया | समिति के टीम का नेतृत्व डॉ. मनीष राय एवं पुलिस प्रशासन टीम का नेतृत्व श्री ओम प्रकाश शर्मा , अति. पुलिस अधीक्षक , शहर बिलासपुर ने किया साथ में सिविल लाईन थाना प्रभारी, कलीम खान एवं आरक्षको ने मिलकर अपने कप्तान का साथ बखूबी निभाया |
न्यायमूर्ति बाजपेयी ने कहा ऐसे खेल होते रहना चाहिए, जिससे हम सभी स्वस्थ समाज का निर्माण कर पायेंगे | कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि रेलवे क्षेत्र में फुटबाल को जीवंत रखने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन हरसंभव मदद करेगा | और इस मंच मे सभी प्रबुद्धजन न्यायमूर्ति (न्यायपालिका), शिक्षाविद, कानून व्यवस्था व चौथा स्तंभ मीडिया सभी ने उपस्थित होकर दर्शा दिया हैं कि सभी बिलासपुर में डॉ. मनीष राय की समाजहित सोच के साथ है | यह अपने आप में एक स्वच्छ संदेश है |
डॉ. राय ने कहा कि इसी तरह आप लोगो का प्यार व साथ मिलता रहा तो हम सब मिलकर अगले वर्ष इसी मैदान में अखिल भारतीय स्तर का फुटबाल करायेंगे | इस दुधिया रोशनी में आयोजन ने उर्दू स्कूल मैदान मे एक नया इतिहास रच दिया है और दर्शको की भारी भीड़ 5000 से अधिक व रोमांच ने पूरे बिलासपुर को फुटबाल के रंग में डूबा डाला | इस समिति के सचिव, एडवर्ड मसीह ने जानकारी दी, कि 11 दिनो तक चलने वाला यह टूर्नामेंट खिलाड़ीयो के रूकने व भोजन की व्यवस्था सब कुछ हमारे द्वारा की गई थी, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर व एस ई सी एल बिलासपुर द्वारा हमको सहयोग किया गया, जिसकी वजह से ही इतना बड़ा आयोजन सफल हो सका |
इसमें समिति के अरशद खान, संजय मसीह, विक्टर मसीह, नवीन मसीह, अभिजीत चरण, प्रमोद मसीह, चंद्रभूषण जोल्हे, अभिलास रजक, जयपाल, प्रभात राय, अकीब, आदि ने पुरी ऊर्जा के साथ योगदान दिया | जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष, डॉ अजय सिंह, सचिव, अजय यादव, टूर्नामेंट कमिश्नर, राजा मुखर्जी, निर्णायक मे सानंद वस्त्रकार, सुनील, मयूर व रानू ने निष्पक्ष रूप से टूर्नामेंट में अपना योगदान दिया | अतिथिगण को संरक्षक डॉ मनीष राय द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया | मंच संचालन डॉ. अशोक शिरोडे ने शानदार तरीके से किया |