- 10 अक्टूबर को लॉन्च हो रहा है वनप्लस 7T Pro
- इस स्मार्टफोन में मिलेगा स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर
वनप्लस 7T Pro को लंदन में 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है. अब Amazon इंडिया पेज पर इसके लिए एक टीजर पेज जारी किया गया है, जिससे ये पता चलता है कि इस स्मार्टफोन को 10 अक्टूबर को ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. साथ ही OnePlus इंडिया ने 10 अक्टूबर की लॉन्चिंग को लेकर ट्वीट भी किया है.
Amazon इंडिया ने वनप्लस 7T सीरीज के लिए एक डेडीकेटेड टीजर पेज जारी किया है. जहां लॉन्चिंग डेट 10 अक्टूबर लिखा गया है. आपको बता दें OnePlus 7T को भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. जबकि OnePlus 7 Pro के अपडेटेड वर्जन OnePlus 7T Pro को लंदन में 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल ऐमेजॉन इंडिया के पेज पर OnePlus 7T Pro की लॉन्चिंग डिटेल से अपडेट रहने के लिए ‘नोटिफाई बटन’ जारी किया गया है. ध्यान रहे फिलहाल वनप्लस की ओर से OnePlus 7T Pro की भारत में लॉन्चिंग को लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.
इसके अलावा OnePlus 7T Pro को HDFC बैंक ऑफर पेज लिस्टिंग में भी देखा गया था. यहां इस फोन की सेल डिटेल्स दी गई थी. इस स्मार्टफोन को 10 अक्टूबर से वनप्लस इंडिया वेबसाइट, वनप्लस स्टोर्स और ऑफलाइन स्टोर्स जैसे-रिलायंस डिजिटल और क्रोमा से खरीदा जा सकेगा. वहीं Amazon इंडिया पर इसकी बिक्री 15 अक्टूबर से होगी. HDFC बैंक ग्राहकों को इस फोन पर 3,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.
OnePlus 7T Pro के डिजाइन की बात करें तो ये OnePlus 7 Pro की तरह ही हो सकता है. यानी इस अपकमिंग स्मार्टफोन में बेजल लेस कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.65-इंच QHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा.
इसके अलावा पूरी संभावना है कि 7T Pro में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर ही दिया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो ये स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा. इसकी बैटरी 4,085mAh की हो सकती है.