दुर्ग। कसीरीडीह दुर्ग निवासी युवक तुलेश साहू की बुधवार की रात डेंगू से मौत हो गई। दस दिन से बीमार तुलेश को पीलिया भी हो गया था। रायपुर स्थित रामकृष्ण अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने डेंगू की पुष्टि की है। जिले में डेंगू से मौत की इस साल की यह पहली घटना है। तुलेश कुमार साहू उर्फ राजू पुत्र गोविंदराम साहू (35) को आठ सितंबर को अचानक बुखार आया। उसने मेडिकल स्टोर्स से दवा ले ली, लेकिन उसके स्वास्थ्य में किसी तरह का सुधार नहीं हुआ। परिजन नजदीक के निजी अस्पताल ले गए।
वहां आठ-नौ घंटे रखने के बाद दूसरे दिन सेक्टर-9 भिलाई लेकर चले गए। सेक्टर-9 के चिकित्सकों ने उसकी हालत देखते हुए रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर ले जाने की सलाह दी। रामकृष्ण में पता चला कि तुलेश को डेंगू के साथ पीलिया भी हो गया है।
बुधवार देर रात तुलेश की मौत हो गई। वह इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। उसका आठ साल का एक बेटा है। पत्नी आठ माह की गर्भवती है। परिवार के बड़े बेटे की मौत से सभी सदमे में हैं।
घर-घर बांटी थी दवा
पड़ोसी शहर भिलाई के कुछ इलाकों में डेंगू फैलने के बाद दुर्ग निगम ने डेंगू समेत अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के लिए शहर में सफाई अभियान चलाया था। घर-घर दवा की बोतल बांटी गई थी