जिला कोरिया. छत्तीसगढ़ में स्थानांतरण हो या कोई भी ठेकेदारी का काम हो, चैक-चैराहे पर चर्चा होती रहती है कि शासन एवं प्रशासन पर पार्टी के दलालों का ही वर्चस्व है। देखने को मिलता है कि जिला कोरिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो किसी की भी सत्ता हो उन्हे सिर्फ अपने स्वार्थ से ही मतलब रहता है। पूर्व में भाजपा की सत्ता थी तो उन लोगों के द्वारा करोड़ों का घोटाला किया गया था। आज कांग्रेस की सत्ता है तो उनके द्वारा ठेकेदारी में व बिल्डिंग मटेरियल में सत्ता का दबाव बनाकर लाभ लिया जा रहा है। पूर्व में एक आदिवासी विभाग के इंजीनियर को जो पत्थर लगाने आदेश दिया गया था उसने उस पत्थर की जगह घटिया किस्म के पत्थरों को लगा दिया। बिल ना पास करने पर असामाजिक तत्वों द्वारा इंजीनियर के साथ गाली-गलौज, मार-पीट व अपहरण किया गया। प्रशासन के द्वारा कोई भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। इसी प्रकार विकास खण्ड सोनहत में करोडों के भ्रष्टाचारियों की भीड़ लगी हुई है। किन्तु एस.डी.एम. को यह सब दिखाई नहीं देता है। एस.डी.एम को ऐसे ही लोग पसंद है। एस.डी.एम के द्वारा अनैतिक रूप से विकास खण्ड सोनहत में वशिष्ठ टाइम्स कार्यालय का ताला तोड़ा गया। माननीय शिवकुमार डहारिया ‘कोरिया प्रभारी’ से संपादक की 10ः43 पुर्वाह्न में 3 मिनट 34 सेकण्ड एवं माननीय अमरजीत भगत खाद्यमंत्री से 1 मिनट 53 सेकण्ड तक बात हुई। जिसमें प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री द्वारा संपादक को आस्वासन दिया गया कि बात करके बताते हैं। अब देखना यह है कि मंत्री महोदय द्वारा कार्यवाही की जाती है या यह केवल आस्वासन ही रह जाती है। इस संबंध में प्रभारी मंत्री व खाद्यमंत्री को एक पत्र लिखकर आपबीती की जानकारी पत्र द्वारा सूचित की गई है।