Home छत्तीसगढ़ मोटरसाइकिल से गांजा लेकर आ रहा था युवक —

मोटरसाइकिल से गांजा लेकर आ रहा था युवक —

202
0

रायगढ़. एसपी के पदाभार ग्रहण करते ही अवैध तस्करो में हड़कंप मचा हुआ है। जिसमें रोज किसी न किसी थाना क्षेत्र में तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है। ऐसे ही मामले में सरिया थाना क्षेत्र में उड़ीसा से बाईक के माध्यम से गांजा तस्करी कर रहे युवक को पुलिस ने रंगे हाथो पकड़ा है। एक अन्य मामले में भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में घर में दबिश देकर गांजा जप्त किया है। दोनो मामले में करीब डेढ़ लाख का गांजा जप्त किया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक व हमराह स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर सुबह कंचनपुर उड़ीसा रोड सरिया के पास नाकेबंदी किया गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटर सायकल पर ओडिसा से गांजा बिक्री करने के लिये ला रहा है।

करीब 10 बजे कंचनपुर रोड़ पर सरिया पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 बीए- 9410 में नवधा राम पिता नारायण चन्द्रा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम पिहरिद थाना मालखरौदा जिला जांजगीर को 10 प्लास्टिक के पैकेट में 10 किलो गांजा कीमत 60 हजार के साथ पकड़ा ।

इसी तरह थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उततम साहू एवं हमराह स्टाफ द्वारा 30 अगस्त को मुखबिर सूचना पर ग्राम कछार रियापारा के उध्दव लोहार पिता खुनु लोहार उम्र 54 वर्ष के घर पर गांजा रेड की कार्यवाही किया गया ।

पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम रियापारा कछार का उध्दव लोहार अपने मकान में मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखा है । रेड कार्यवाही दौरान मकान की तलाशी में 02 बोरी में 16 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसके अंदर पैकेट बनाकर रखे हुये गांजा का कुल वजन 15 किलो 500 ग्राम, कीमती 93 हजार रूपये को जप्त किया गया है । दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित के थाने में अपराध पंजीबद्घ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here