वशिष्ठ टाइम्स।।
सोनहत। जिला कोरिया बैकुण्ठपुर विकास खण्ड सोनहत में सन् 1981 से समाचार पत्र निरंतर, निश्पक्ष व बेवाक प्रकाशित होते आ रहा है। इस समाचार ने छ.ग. में निश्पक्षता में अपना स्थान बनाया है। आज दिनांक 01/09/2019 को सोनहत ब्लाक में वशिष्ठ टाइम्स कार्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यालय के समाचार प्रकाशन पर ब्लाक के सभी व्यापारी एवं ग्रामीणों ने हर्षोउल्लास से कार्यालय के उद्घाटन में मिठाई एवं चाय का वितरण किया। वशिष्ठ टाइम्स के संपादक के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें श्री राजेंद्र साहू अधिवक्ता एवं ब्लाक संवाददाता रवि शर्मा, स्वतंत्र महोबिया, भुपेंद्र पाल एवं दर्जनों ब्लाक वासी मौजूद थे।