सांसद कैलाश सोनी ने परियोजना हेतु राज्यसभा में मांगा बजट
नरसिंहपुर। बहुप्रतिक्षित छिंदवाड़ा.करेलीए देवरीए सागर रेल परियोजना के लिये भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद लगातार सक्रिय हैं। पूर्व में रेल मंत्री के समक्ष इस परियोजना के जल्द क्रिन्यावयन की मांग के बाद अब उन्होने भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा में इस परियोजना के लिये इसी बजट में आवंटन की मांग की है। राज्यसभा में चिर परिचित अंदाज में अपनी बात रखते हुये उन्होने सरकार से त्वरित कदम उठाये जाने की मांग की। उन्होने कहा कि 1970 से इस परियोजना के लिये आंदोलन चले और संविधान निर्मात्री समिति के सदस्य हरिविष्णु कामथ ने लगातार इस परियोजना को लेकर सदन में प्रश्न उठाये। उन्होने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा और छिंदवाड़ा से नागपुर तक रेल लाइन जुड़ जायेगी। उन्होने बताया कि इस परियोजना से लगभग 5 हजार गांव लाभांवित होंगे और रोजगार और विकास के नये द्वार खुलेंगे। गौरतलब हो कि 5 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई वाली राजग सरकार की वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण आम बजट के साथ रेल बजट प्रस्तुत करेंगी। कैलाश सोनी ने इसी बजट में परियोजना के लिये राशि के आवंटन की मांग की है।