Home Uncategorized कोरिया जिले में खुले आम चल रहे जुआ सट्टा व अवैध शराब……

कोरिया जिले में खुले आम चल रहे जुआ सट्टा व अवैध शराब……

कोरिया जिले में खुले आम चल रहे जुआ सट्टा व अवैध शराब

कोरिया जिले में मादक पदार्थों पुलिस के देख रेख में बिक रहा। हर पंचायतों में अवैध रूप से शराब व जुंआ के बड़े-बड़े फढ़ व सट्टे की पटटी काटने वाले व शराब का माहौल तो ऐसा हो चुका है कि झगराखण्ड(नयी लेदरी) थाना के बगल में ही शराब की दुकान जोरों सोरों से चल रही है। आश्चर्य की बात तो यह है कि थाने के बगल में शराब की दुकान खुला हुआ है। लोगों के द्वारा कहा जाता है शाम के 6 बजे के बाद थाना के कर्मचारी शराब पी कर टुन्न पाये जाते है। ऐसे ही मनेन्द्रगढ़ बस स्टैण्ड में शराब की दुकान होने के कारण शराब पी कर रोज विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। शराब की दुकानों को लेकर प्रशासन को सक्त कदम उठाना अनिवार्य हो गया है। कभी भी शराब के नसे में अप्रिय घटना होने पर उसका जिम्मेदार ठेकेदार या पुलिस प्रशासन अपने उपर लेगा क्या? इसीप्रकार जुंओं का नये-नये तरीके से व जगह बदल-बदल कर जुआं खेला जा रहा है। जिससे सभ्य परिवार के बच्चे पैसा ना होने पर अपने घर के सामन बेच कर शराब पिते व जुंआ खेलते हैं। पुलिस प्रशासन इन अपराधियों का संरक्षण कर रहा है। तथा सही लोगों के विरूध फर्जी केस बनाने में पुलिस विभाग जोरों से काम कर रहा है। पुलिस का तो यह सिद्वांत बन गया है कि बुढ़्ढा मरे चाहे जवान हमें पैसों से काम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here