Home समाज विघुत विभाग कि लपरवाही ,

विघुत विभाग कि लपरवाही ,

212
0

विघुत विभाग कि लपरवाही ,

कोरियाः- बैकुंठपुर जिला मुख्यालय में गत दिनों से देखा जा रहा हैं कि विघुत विभाग की लापरवाही बढ़ते जा रही हैं ,शहर में कही तार कटी हैं तो कही खंभे गिरे हुये हेैं,विघुत विभाग इस पर अपना ध्यान अकर्षित नहीं करता तथा सुचना देने पर ही लापरवाही के साथ कार्य करतें हैं। तथा दिन प्रति दिन बिजली काट दि जाती हैं जिससे कि बैंक ,कार्यालयों में,दुकानों में लोगों कि भीड बनी रहती हैं,तथा लोगों को इंजार करना पड़ता हैं । जिससे कि लोगों का एक दिन में काम भी नहंी हो पाता हैं तथा उन्हें परेशानियों का सामना करना पडता हैं । प्रायः यह भी लोगों के द्वारा कहा गया हैं कि हर महिने बिजली बिलों का भुगतान किया जाता हैं किंतु बिजली समय पर अच्छी तरह नहीं रहता हैं । कई ग्रामिणों में क्षेत्रों में तो बहुत ही कम समय बिजली रहती हैं एंव उनके सभी काम भी नहीं हो पाते तथा बिजली का इंतजार करना पड़ता हैं,तथा बिजली के चले जाने से अनेक कार्य प्रभावित हो जाते ंहैं । अतः आज सरकार को बिजली विभाग के उपर नियम बनाना चाहियें ताकि बेवजह बिजली न काटा जाएं,जिससे लोगो को मुश्किलों का सामना करना न पडे़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here