Home समाज गुट बनाकर अधिकारियों पर हावी……

गुट बनाकर अधिकारियों पर हावी……

163
0

पत्रकारिता के नाम पर कर रहे वसुली

जिला-कोरिया में कुछ लोगों के द्वारा पत्रकारिता के नाम पर पोर्टल चलाकर अधिकारियों को डरा के पैसा वसुला जा रहा है, जिसमें लोगों के द्वारा संगठन को भी जोड़ा जा रहा है, भ्रष्ट बोलने वाले कुछ लोगों को भ्रष्ट की परिभाषा ही नहीं पता है, इनका काम गुट बनाकर अधिकारियों पर हावी होना है, और अधिकारियों से पैसा न मिलने पर पोर्टल पर उनके खिलाफ समाचार लगा दिया जाता है व सूचना का अधिकार का उपयोग कर मोटी रकम वसुली जाती है, मनेन्द्रगढ़ के एक अधिकारी के द्वारा बाताया गया, की मैं कोरिया जिला के पोर्टल वालों एवं पत्रकारों से परेशान हो चुका हूँ, उनके द्वारा सूचना का अधिकार लगाने की धमकी दी जाती है, जिसके कारण मैने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है, की मेरा जल्द से जल्द स्थानांतरण कर दिया जाए नहीं तो मैं आत्मदाह कर लूंगा, देखा जा रहा है की कोरिया जिला में पोर्टल वाले पत्रकारिता के नाम पर करोड़ो के आसामी बने हुए हैं जैसे- गाड़ी, बंगला इत्यादी, ऐसे करतूतों से भारत सरकार से रजिष्टर्ड एवं सम्मानित पत्रकारों की छवि खराब हो रही है, सम्मानित पत्रकार जहाँ भी जाते हैं उनको भी चंदाप्रसाद का नाम दे दिया जाता है, फर्जी पत्रकारों की लिस्ट बनाकर एंटी करप्सन ब्यूरो को भेजी जा रही है, शासन एवं प्रशासन ऐसे पोर्टल वालों के ऊपर ध्यान दे एवं उनकी जांच कर कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here