Home कोरिया बैकुण्ठपुर/कोरिया : संपादक को फर्जी ढंग से फंसाने का षड्यंत्र ?………….

बैकुण्ठपुर/कोरिया : संपादक को फर्जी ढंग से फंसाने का षड्यंत्र ?………….

44
0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय में आये-दिन लोगों के विचारधाराओं एवं सच्ची घटना से आधारित समाचार प्रकाशित किया जाता रहा है। इन समाचारों को पढ़कर कुछ लोग पीड़ित हो रहे है। जानकार सूत्र बताते है कि, वही लोग फर्जी ढंग से संपादक को फंसाने का षड्यंत्र बना रहे है और जो गवाह है वह भी फर्जी तैयार किये जा रहे है। क्योंकि कुछ चापलूस पत्रकार भी इसमें सम्मिलित है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जो समाचार सच्चाई को लेकर प्रकाशित किया जाता है उस समाचार को पढ़कर लोगों को हजम नहीं हो रहा है, इसलिए अपना-अपना गुठ बनाकर षड्यंत्र बना रहे है। बता दें कि, पूर्व में एक आदिवासी व्यक्ति द्वारा संपादक के खिलाफ षड्यंत्र बनाकर फंसाने के लिए कहा गया था परंतु उस आदिवासी ने संपादक को सब कुछ बया कर दिया। इसी प्रकार कुछ लोगों के द्वारा बताया गया है कि, संपादक को जान से मारने का षड्यंत्र बनाया जा रहा है इस संबंध में कोरिया प्रशासन से मांग किया जाता है कि, ऐसे लोगों पर ध्यान दिया जाये। अन्यथा संपादक एवं उनके परिवार के साथ किसी प्रकार का हमला होता है तो इसका समस्त जिम्मेदार प्रशासन का होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here