Home एम.सी.बी. एमसीबी/CG : ग्राम ताराबहरा में जल संरक्षण हेतु ग्रामसभा का ऐतिहासिक संकल्प,...

एमसीबी/CG : ग्राम ताराबहरा में जल संरक्षण हेतु ग्रामसभा का ऐतिहासिक संकल्प, प्रत्येक घर में बनेगा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम………….

16
0

एमसीबी : कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंकिता सोम के मार्गदर्शन में आज ग्राम पंचायत ताराबहरा, जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस ग्रामसभा में जल संरक्षण को लेकर एक ऐतिहासिक और सर्वसम्मत संकल्प पारित किया गया। ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि गांव के प्रत्येक घर में वर्षा जल संचयन (वाटर हार्वेस्टिंग) की संरचना बनाई जाएगी, जिससे बहुमूल्य वर्षा जल व्यर्थ न बहे। साथ ही, जल के महत्व को समझते हुए गांव में जनजागरूकता फैलाने का भी निश्चय किया गया। ग्रामसभा ने यह भी तय किया कि पारंपरिक जल स्रोतों जैसे कुएँ, बावड़ी, तालाब आदि की नियमित सफाई एवं संरक्षण को सभी ग्रामवासी अपना नैतिक कर्तव्य समझेंगे। जल संरक्षण से जुड़े हर कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाने और अगली पीढ़ियों को जल संकट से बचाने के लिए निरंतर जागरूकता फैलाने का भी संकल्प लिया गया। ग्रामसभा के सभी सदस्यों ने यह जिम्मेदारी भी ली कि वे स्वयं, सार्वजनिक एवं शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग संरचना की निगरानी करेंगे। यदि किसी संरचना में कोई समस्या होगी, तो उसकी जानकारी संबंधित विभाग को तत्काल दी जाएगी। इस सराहनीय संकल्प में ग्राम सभा के सदस्य मनी सिंह, अवधेश कुमार, नकुल देव, राजेंद्र द्विवेदी, शिवप्रसाद, कल्याण सिंह, राजेश साहू, दुर्गा रामसकल, लक्ष्मण, संतोष और भुवनेश्वर कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे। गौरतलब है कि इस संकल्प के अनुसार जिले में जनपद पंचायत वार फाइल फोल्डर तैयार कर विशेष वाहक द्वारा 25 अप्रैल को जनपद स्तर पर, 26 अप्रैल को जिला स्तर पर, और 28 अप्रैल को संचालनालय को संकलित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही, संकल्प लेने वाले सभी व्यक्तियों के फोटोग्राफ भी प्रपत्र के साथ संलग्न कर भेजे जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here