कोरिया जिले में धर्मातंरण जोरों पर……..
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर मुख्यालय के समीप चरचा काॅलरी मंे, नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष के सौजन्य से एवं उनके कार्यकाल में चर्च व प्रार्थना भवन के कई नव निर्माण किए गए हैं, जो की पता चला है, की नगर पालिका के बिना अनुमती के चर्च नव निमार्ण किए गए हैं, जबकी नगर पालिका के अंतर्गत कोई भी भवन नव निर्माण होता तो नगर पालिका से अनुमति लिया जाता है, व नगर निवेश एवं एस.डी.एम से भी अनुमति लिया जाता है, लेकिन ऐसा कोई भी किसी से अनुमति नहीं लिया गया, इसके बावजुद भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा इन पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया, इससे साफ जाहिर होता है, की नगर पालिका अध्यक्ष की सहमती से ही अपने समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है, की और तो और चर्च के लोगों के द्वारा धर्मातंरण भी कराए जा रहें हैं, लोगों को दबाव देकर एवं कई प्रकार के प्रलोभन देकर क्रिश्चन धर्म अपनाने को विवश किया जा रहा है, आश्चर्य वाली बात यह है की नगर पालिका के 20-25 हजार की आबादी में 6-7 चर्च व प्रार्थना भवन बनना, सनातन धर्म के लिए कंलक साबित हो रहा है, इस विषय को लेकर कोरिया के सनातन धर्मियों को भी बढ़ चढ़ कर आंदोलन करना चाहिए, क्योंकि प्रशासन हाथ पर हाथ रख के बैठा हुआ है, कोरिया प्रशासन नगर पालिका के अंतर्गत नव निर्मीत चर्चों का जांच कर कार्यवाही करे एवं धर्मातंरण कराने वालों के ऊपर भी कार्यवाही करे।