Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : जल जागृति जशपुर अभियानरू जिले में श्रमदान से की जा...

जशपुरनगर/CG : जल जागृति जशपुर अभियानरू जिले में श्रमदान से की जा रही डेम की सफाई………….

20
0

लोदाम पंचायत में डेम पहुंच मार्ग, डेम की घाटों, झाड़ियों, मेढ़ों और पचरी की किया गया सफाई
स्वच्छता का संदेश देकर जल जागृति की दिलायी गयी शपथ

जशपुरनगर :  कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले में जल एवं भूमि संरक्षण हेतु जिला प्रशासन द्वारा जल जागृति जशपुर अभियान चलाई जा रही है। अभियान के तहत लोदाम  पंचायत में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, सहित ग्रामीणों के द्वारा डेम पहुंच मार्ग तक, डेम की घाटों, झाड़ियों, मेढ़ों, पचरी की सफाई श्रमदान माध्यम से की गई।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ द्वारा लोगों को जल जागृति जशपुर अभियान की जानकारी देते हुए भूमि एवं जल संरक्षण के लिए जल स्त्रोतों के निकट स्वच्छता की आवश्यकता के साथ जल संचयन के तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि हमारे जल स्त्रोत स्वस्थ एवं स्वच्छ नहीं रहेंगे तो जल स्तर नीचे चला जायेगा और आस-पास की वनस्पतियों से लेकर जीव जन्तुओं पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। जिससे हमारे पूरा पारिस्थितिक तंत्र खतरे में आ जायेगा। जिसका हम मानव भी एक हिस्सा है। इससे बचाव के लिए सभी को जल स्त्रोतों के आस-पास स्वच्छता बनाये रखने के संदेश दिये।
इस अवसर पर जनपद सीईओ लोकहित भगत, मनरेगा परियोजना अधिकारी अश्विनी व्यास, जिला समन्वयक एस.बी. एम.जी. मदन प्रेमी, जल संसाधन कर्मचारी, ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच व जनप्रतिनिधि, स्व सहायता समूह की दीदियों, आंगनबाड़ी कार्यकताओं, मितानिन दीदियों, गांव के गणमान्य नागरिक, 200 स्वयं सेवकों के द्वारा श्रमदान कर जल संचयन, जल स्त्रोतों की स्वच्छता का महत्व दर्शाते हुए जल जागृति की शपथ दिलायी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here