Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के ई जिला प्रबंधक श्री निलाकर बासु...

जशपुरनगर/CG : सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के ई जिला प्रबंधक श्री निलाकर बासु ने कुनकुरी तहसील कार्यालय के आधार केंद्र और लोक सेवा केन्द्र का किया निरीक्षण……………

13
0

जशपुरनगर :  ई-ज़िला प्रबंधक, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग जशपुर के श्री निलाकर बासु द्वारा कुनकुरी तहसील कार्यालय में स्थित आधार केंद्र एवं लोक सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान केंद्र में साफ़-सफ़ाई रखने एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, आधार अथॉरिटी के नियमानुसार आधार संबंधित कार्यों के लिए निर्धारित शुल्क की जानकारी स्पष्ट उल्लेख किए जाने का निर्देश दिया गया । केंद्र में आधार कार्ड में सुधार हेतु आये हुए नागरिकों से बात की गई एवं सुधार हेतु लिए जाने वाले शुल्क के संबंध में जानकारी लिया गया । केंद्र में आधार मशीन के साथ एक अतिरिक्त डिस्प्ले स्क्रीन लगाये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया जिससे ऑपरेटर के द्वारा आधार कार्ड के फॉर्म में एंट्री की जाने वाली जानकारी भी नागरिक को दिख सके एवं किसी प्रकार की त्रुटि होने पर नागरिक तत्काल इसमें सुधार करवा सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here