Home कोरिया कोरिया/CG : 07 अप्रैल को शासी परिषद की बैठक आयोजित, विभिन्न...

कोरिया/CG : 07 अप्रैल को शासी परिषद की बैठक आयोजित, विभिन्न विषयों की होगी समीक्षा व चर्चा………….

9
0

कोरिया 02 अप्रैल 2025/जिला खनिज संस्थान न्यास विभाग, कोरिया ने जानकारी दी है कि 07 अप्रैल 2025 को शासी परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है।

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय लेखा का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन एवं स्वीकृत कार्यों के कार्योत्तर स्वीकृति का अनुमोदन के साथ बैठक में वर्ष 2024-25 में निरस्त कार्यों व वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन व अध्यक्ष के अनुमति से अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

कोरबा लोकसभा के सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं भरतपुर-सोनहत विधानसभा के विधायक श्रीमती रेणुका सिंह तथा बैकुण्ठपुर विधानसभा के विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित राम पैकरा को इस बैठक में आमंत्रित किया गया  है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here