एमसीबी मुख्यालय के चिरमिरी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक युवती खुशी ताम्रकार पिता राजेश ताम्रकार और मां मधु ताम्रकार के साथ जशपुर से चिरमिरी में अपने रिश्तेदार के यहां आई हुई थी। मामला 13/03/2025 की है। तब युवती खुशी ताम्रकार को कुछ अपहरणकर्ता अगवा करके ले गये। जिसकी शिकायत चिरमिरी थाने में दर्ज करने के बाद भी पुलिस प्रशासन कुंभकरण की तरह नींद में सो रहा है। सोचने वाली बात है कि, इतने दिन बीत जाने के बावजूद एमसीबी का पुलिस प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है। लोगों का कहना है कि, क्या एमसीबी की पुलिसकर्मी पैसे देकर नियुक्त हुए है जो कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी उस अपने कार्य में सक्षम नहीं उतर रहे। लोगों में चर्चा है कि, अगर कहीं जूंआ और दारू की जानकारी मिलती तो तुरंत पहुंच जाते। क्योंकि उनसे पैसे मिलते है। पर एक युवती को नहीं ढुंढ पाये, यह एमसीबी पुलिस प्रशासन के लिए धब्बा है।