Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में कलिंदर को मिली बैटरी चलित ट्राई...

जशपुरनगर/CG : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में कलिंदर को मिली बैटरी चलित ट्राई साइकिल…………..

15
0
मिला नया सहारा, खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को दिया धन्यवाद

   जशपुरनगर :  मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की संवेदनशील पहल से लकवा से ग्रसित होने की वजह से  चलने फिरने में असमर्थ कलिंदर राम को एक बड़ा सहारा मिला है। आज कैंप कार्यालय में उन्हें बैटरी चलित ट्राई साइकिल प्रदान किया गया। इससे उनमें एक नया आत्मविश्वास का संचार  हुआ है, अब वह अपनी दिनचर्या के कार्य  करने में स्वयं सक्षम हो सकेगा। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

लकवा की वजह से तपकरा निवासी 55 वर्षीय कलिंदर राम दोनों पैरों  से चलने-फिरने असमर्थ थे। अपने दिनचर्या के कामों में भी उन्हें किसी और पर निर्भर रहना पड़ता था।  उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में इस संबंध में आवेदन देकर अपनी परेशानियों का जिक्र किया और ट्राई साइकिल प्रदान करने की मांग की। कैंप कार्यालय बगिया में उन्हें आज बैटरी चलित ट्राई साइकिल प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा बगिया में स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करने के साथ ही  सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here