एमसीबी : भारत सरकार द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु अम्ब्रेला योजना के तहत “मिशन शक्ति” की शुरुआत की गई है। मिशन शक्ति अंतर्गत जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिला स्तरीय हब हेतु जिले में 07 स्वीकृत संविदा पदों की पूर्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण/मूल्यांकन उपरांत पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन किया गया। पात्र उम्मीदवारों का वाक इंटरव्यू/कौशल परीक्षा 20 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे से स्थान दृ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, गनेन्द्रगढ़, जिला – मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ.ग.) में आयोजित की गई थी। चूंकि कुछ तकनीकी कारणों से कौशल परीक्षा तथा वाक इंटरव्यू संबंधित विस्तृत निर्देश जिले की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए जा सके, इस कारण 20 मार्च 2025 को आयोजित वाक इंटरव्यू/कौशल परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। आगामी तिथि पृथक से प्रसारित की जाएगी।