Home एम.सी.बी. एमसीबी/CG : उचित मूल्य दुकान ग्राम रतनपुर के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित……………

एमसीबी/CG : उचित मूल्य दुकान ग्राम रतनपुर के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित……………

16
0

एमसीबी/19 मार्च 2025/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खड़गवां द्वारा सर्वसाधारण सूचित किया जाता है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान रतनपुर का शा.उ.मू.दुकान रतनपुर (आई.डी.क्र 532004046) का निरीक्षण खाद्य निरीक्षक खड़गवां द्वारा किया गया। कार्यालय को प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदनानुसार जांच में गंभीर अनियमितता पाई गई। संचालनकर्ता एजेंसी जल ग्रहण स्व. सहायता समूह रतनपुर को आवंटित शा.उ.मू.दुकान को निलंबित कर नजदीकी शा.उ.मू.दुकान कोडागी आई.डी.क्र -532004072 में संलग्न किया गया है। इस हेतु आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहकारी समिति महिला स्वयं सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से आवेदन पत्र आमंत्रित कर नियमानुसार आबंटन की कार्यवाही किया जाना है। अतः उपरोक्त संबंधितों से 19 मार्च 2025 से 02 अप्रैल 2025  कार्यालयीन समय तक पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य सम्यक दस्तावेज सहित आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here