Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : सन्ना तहसील के 12 वीएलई को कारण बताओ नोटिस किया...

जशपुरनगर/CG : सन्ना तहसील के 12 वीएलई को कारण बताओ नोटिस किया गया जारी……………

17
0

जशपुरनगर :  अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू ने  जिला जशपुर के सन्ना तहसील अंतर्गत 12 ग्रामों के वीएलई को कृषक पंजीयन कार्य में रूचि नहीं लेने एवं कृषक पंजीयन के कार्य में संतोषजनक प्रगति नहीं होने की वजह से कारण बताओं नोटिस जारी कर 02 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिनमें सन्ना तहसील के ग्राम लोरो के किविल साय, ग्राम मरंगी के अनिल यादव, ग्राम लरंगा के शिवनारायण यादव, ग्राम पंडरापाठ के उमेश साहू, ग्राम महुआ के मुकेश यादव, ग्राम महनई के उदय यादव, ग्राम कोपा के रामनारायण यादव, ग्राम कवई के अलताफ हुसैन, ग्राम खखरा के राजेश यादव, ग्राम डुमरकोना की लीलावती यादव, ग्राम बेड़ेकोना के गोलेन साय और ग्राम बहोरा, भादू के कृष्ण राम शामिल है।

अपर कलेक्टर के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इस कृत्य को शासन के अति महत्वपूर्ण योजना एवं शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता मानते हुए 02 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत नहीं करने अथवा संतोषप्रद जवाब नहीं होने की स्थिति में उनका लायसेंस सस्पेंड करने की कार्यवाही की जावेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी वीएलई की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here