एमसीबी : मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु संविदा पदों की भर्ती की जा रही है। भारत सरकार द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु अम्ब्रेला योजना के तहत “मिशन शक्ति“ की शुरुआत की गई है। मिशन शक्ति अंतर्गत जारी दिशा-निर्देशों के अनरूप जिला स्तरीय हब हेतु जिले में 07 स्वीकृत संविदा पदों की पूर्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों को परीक्षण/मूल्यांकन उपरांत पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन उपरांत पात्र उम्मीदवारों का वाक इंटरव्यू कौशल परीक्षा 20 मार्च 2025 को समय 11.00 बजे प्रातः से स्थान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मनेन्द्रगढ़ जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर आयोजित किया जाना है। अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन के साथ संलग्न समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति एवं परिचय पत्र साथ ही पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड आदि) भी अनिवार्य रूप से लाना होगा। इसके साथ ही जिले के वेबसाईट www.manendragarh-chirmiri-