छ.ग.कोरिया :-बैकुण्ठपुर कोरिया जिला मुख्यालय के नगर पालिका कार्यालय प्रंगण मे आज शिक्षकों के द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन शिक्षक वर्ग तीन के द्वारा किया जाएगा, सांथ ही कलेक्टर कोरिया को प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौप कर अपनी मांगों को रखा जाएगा। शिक्षको के द्वारा लगातार विगत कई वर्षों से अपनें हक की लडाई लड रहे थे, तब जा कर शासन ने हमारी मांगो को पुरा किया था उसमे भी शासन नें शिक्षक वर्ग 03 को ही सबसे ज्यादा मेहनत करते है बच्चों को बोलने से लेकर सम्भलते तक सम्भालते है। इसके बाद भी शासन हमारे हक को मारकर अपनी राजनिती कर रही है। शिक्षक संजय सिंह ठाकुर ने बताया की हमारी मुख्य मांगे क्रमशः सहायक शिक्षक पंचायत की वेतन विसंगति को दुर करना। संविलयन में वर्ष बंधन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलयन करना। पदोन्नति से वंचित समस्त शिक्षक सवर्ग को क्रमोन्नत वेतन देना। दिवंगत शिक्षा कर्मियों के परिजनों को नियमित पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति शीघ्र देवें। सम्विलिय के पश्चात आज सहा. शिक्षक पंचायत/ लोकल बोडी संवर्ग के वेतन विसंगति मे काफी अंतर स्पष्ट है जिसका परिणाम आज हम शिक्षकों को प्रतिमाह 10-12 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है। इस नुकसान से हम शिक्षक पंचायत वर्ग तीन के सांथियों को भुगतना पड़ रहा है। इस लिए ही हम शिक्षकों को अपनें हक की लडाई लडनें एकत्रित होना पडेगा।