Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने विकसित भारत युवा संसद के...

जशपुरनगर/CG : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने विकसित भारत युवा संसद के पोस्टर का किया विमोचन, युवा माई भारत पोर्टल के जरिए कर सकते हैं आवेदन……………

12
0

जशपुरनगर 11 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट समकक्ष में विकसित भारत युवा संसद के पोस्टर का विमोचन किया और जिले के युवाओं से इस महत्त्वपूर्ण पहल में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु पंजीयन करने का आग्रह किया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने विकसित भारत युवा संसद 2025 के पहले चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र और गैर छात्र युवा 16 मार्च तक माई भारत पोर्टल www.mybharat.gov.in पद के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
विकसित भारत युवा संसद देश के युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का एक अनूठा मंच प्रदान करता है। विकसित भारत से आपका क्या अभिप्राय है इस विषय पर एक मिनट का वीडियो हिंदी या अंग्रेजी भाषा में अपलोड करना होगा। आवेदक की आयु 1 फरवरी 2025 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही, वह संबंधित जिले का मूल निवासी होना चाहिए। संस्थान स्तर पर चयनित युवा नोडल जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जशपुर जिले के युवा बलरामपुर नोडल में भाग लेंगे यह कार्यक्रम 16 मार्च के बाद आयोजित किया जाएगा। उत्कृष्ट वक्ता और चयनित युवा राज्य स्तर पर विधानसभा में होने वाले युवा संसद में भाग लेंगे। यहां विजेता रहने वाले युवा राष्ट्रीय स्तर पर संसद भवन में होने वाले कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
इस मौके पर आईएफएस श्री निखिल अग्रवाल, एसडीएम श्री ओंकार यादव और आकांक्षा त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी नेहरू युवा केंद्र की अधिकारी सुश्री सुमेधा पवार, यूनिसेफ जिला समन्वयक श्री तेजराम सारथी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here