Home अवैध कोरिया/बैकुण्ठपुर : कलेक्टर की नाक के नीचे भ्रष्टाचार एवं अतिक्रमण फल-फूल रहा...

कोरिया/बैकुण्ठपुर : कलेक्टर की नाक के नीचे भ्रष्टाचार एवं अतिक्रमण फल-फूल रहा ?……………..

44
0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय में कुछ लोग लगभग चार-चार फार्म के नाम से फर्जी बिल लगा-लगाकर करोड़ों रूपये का आहरण कर रहे है। जो कि करोड़ों के आसामी बन चुके है। उनके पास एमएलए नगर में चार मकान, लगभग 22-32 लाख की गाड़ी एवं जमीनों को खरीदे हुए है। इनको जब भी देखो ठेकेदारी के नाम पर जल संसाधन विभाग में देखे जा सकते है। जिनके पास रहने का ठीकाना भी नहीं था आज भू-माफिया बनकर करोड़ों की जमीने खरीद रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी हाल ही में पटवारी बालमिक मिश्रा के स्थान पर एक नयी पटवारी की नियुक्ति हुई है। उस पटवारी को भी शासकीय कर्मचारी जो कि भू-माफिया का भी काम करते है। उन्होंने इन्हें भी अपनी कृत्यों में शामिलात करने के फिराक में है। बावजूद प्रशासन मौन धारण किये हुए है। क्या सभी अधिकारी दलालों से घेरे हुए है ? यहां तक देखा जाये तो मेन रोड में दूकानों का समान फैलाये हुए है सोचने वाली बात है कि, कृषि विभाग परिषर के बाहर दूकान किसके आदेश पर लगाया जा रहा है ? और विद्युत विभाग नजर-अंदाज क्यों किया हुआ है ? सोचने वाली बात है कि, बिजली विभाग किसके दिशा-निर्देश पर कनेक्शन दे रहा है ?

इसी प्रकार पुराना स्टेण्ड और नया बस स्टेण्ड में दूकानें लोगों को दे दी गयी है फिर भी रोड पर समान फैलाकर बेच रहे है। नगर पालिका व राजस्व विभाग इस पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है ? नगर पालिका तो जहां रोड बने हुए है उसके ऊपर भी अपनी फार्मेल्टि के लिए रोड के ऊपर रोड बना रहे है। यहां तक कि, जिला सहकारी बैंक के सामने भी पीडब्ल्यूडी की जमीन है उस जमीन में चेकर टाईल्स भी लगा रहे है। यह किसके आदेश पर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर टाईल्स लगाया जा रहा है ? वहीं वन विभाग परिषर के बाहर जो नालियां बन रही है। लोगों में चर्चा है कि, नाली नही यह फार्मेल्टि की जा रही हैं और पूर्व की नालियां सभी गंदगी से भरी पड़ी हुई है, क्या नगर पालिका का ध्यान इस पर नहीं है? नगर पालिका के कर्मचारियों का कहना है कि, हमको दो-तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। इससे प्रतीत होता है कि, छत्तीसगढ़ शासन का जो पैसा आया है उस पैसे का दूरूपयोग ही किया जा रहा है।

जानकार सूत्र बताते है कि, नगर पालिका में लाईट के लिए लगभग 40-50 लाख रूपये सौंदर्यीकरण करने के लिए आया है लोगों में चर्चा है कि, पैसा निकल गया है और दो बल्ब भी नहीं लगाया गया है। वहीं एमएलए नगर में रोड बना हुआ है फिर भी रोड के ऊपर रोड बनाया जा रहा है। इसी प्रकार बाईसागर तालाब एवं निस्तार की भूमि जो कि एक प्राइवेट जमीन है उसमें भी लगभग 20-30 लाख का रोड बना दिया गया है। अब देखना यह है कि, बैकुण्ठपुर कलेक्टर नगर पालिका के पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है इस पर जांच करेगी या नहीं ? यह समाचार आम जनता के विचारधाराओं से प्रकाशित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here