जशपुरनगर : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत दूसरे चरण के लिए पंजीयन शुरू हो चुका है। इस योजना में केंद्र सरकार का लक्ष्य 21 से 24 वर्ष के युवाओें को 12 महीने की इंटर्नशिप करना है। जिसमें आटोमोटिव, एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग जैसे 25 क्षेत्रो में प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह योजना युवाओं को औद्योगिक संस्थाओं में वास्तविक जीवन के माहौल में प्रशिक्षण, अनुभव और कौशल प्राप्त करने के साथ-साथ अपनी रोजगार क्षमता को बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है।
चयनित युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार प्रति माह की राशि तथा 6 हजार वन टाइम ग्रांट भी मिलेगा। इस इंटर्नशिप योजना के आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 24 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा (इंजीनियरिंग), स्नातक डिग्री धारी है। साथ ही आवेदक पूर्णकालिक रोजगार में न हो और पूर्णकालिक शिक्षा में न लगा हो। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है। पंजीयन एवं योजना संबंधी अन्य जानकारियां वेबसाइट www.pminternship.mca.gov.in पर प्राप्त किया जा सकता है।